यूपी चुनाव: मोहान के मल्झा बूथ पर पसरा सन्नाटा, ग्रामीणों की नाराजगी के बाद मान-मनौव्वल में लगे अधिकारी

यूपी चुनाव के चौथे चरण के दौरान उन्नाव जिले की मोहान विधानसभा के मल्झा बूथ पर सन्नाटा पसरा हुआ है। इस सन्नाटे का कारण ग्रामीणों की नाराजगी है। जिसके चलते वह मतदान के लिए नहीं पहुंचे हैं। ग्रामीणों को मनाने के लिए उनकी मान मनौव्वल लगातार जारी है। 

उन्नाव: जिले की मोहान विधानसभा के मल्झा बूथ पर सन्नाटा पसरा हुआ है। यहां टोटल 960 मतदाता है जिसमे से पुरूष मतदाता 560 महिला मतदाता की संख्या 453 है।  सुबह 10.30 बजे तक यहां एक भी मतदान नहीं हुआ है। मतदान न होने के पीछे का कारण ग्रामीणों की नाराजगी है। ग्रामीणों को समझाने के लिए तहसीलदार कृष्ण, इंस्पेक्टर राजेश पाठक, चौकी इंचार्ज जितेंद्र यादव मौके पहुंचे लेकिन ग्रामीणों ने वोट डालने से मना कर दिया है।

आपको बता दें कि बीते दिनों लगातार प्रशासन और तमाम संस्थाओं के द्वारा मतदाता जागरुकता अभियान चलाया गया था। हालांकि उन्नाव जिले की मोहान विधानसभा के मल्झा बूथ पर लोगों की नाराजगी के चलते सन्नाटा पसरे होने की जानकारी निकलकर सामने आई। ग्रामीणों को समझाने के लिए कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। हालांकि ग्रामीण इसके बाद भी मतदान के लिए तैयार नहीं हुए। जिसके बाद इसको लेकर वरिष्ठ अधिकारियों को भी सूचना दी गयी है। ग्रामीणों की नाराजगी के बाद उन्हें लगातार समझाने का प्रयास जारी है। 

Latest Videos

ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में लखनऊ समेत 9 जिलों में 23 फरवरी को वोटिंग हो रही है। इसमें पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर और बांदा जिले में शामिल हैं। यूपी चुनाव के इस चौथे चरण में 14 सुरक्षित सीटें हैं जिसमें पूरनपुर, श्रीनगर, कस्ता, हरगांव, सिधौली, मिश्रिख, गोपामऊ, सफीपुर, सांडी, मोहान, मलिहाबाद, मोहनलालगंज, बछरावां और नरैनी शामिल हैं। 

चौथे चरण में इन 60 सीटों पर है चुनाव
 मलिहाबाद (सुरक्षित), बक्शी का तालाब, सरोजनीनगर, लखनऊ पश्चिम, लखनऊ उत्तर, लखनऊ पूर्व, लखनऊ मध्य, लखनऊ कैंटोनमेंट,  मोहनलालगंज (सुरक्षित), पीलीभीत, बरखेड़ा, पूरनपुर (सुरक्षित), बीसलपुर, पलिया, निघासन, गोला गोकरननाथ, श्रीनगर (सुरक्षित), धौरहरा, लखीमपुर, कस्ता (सुरक्षित), मोहम्मदी, महोली, सीतापुर, हरगांव (सुरक्षित), लहरपुर, बिसवां, सेवता, महमूदाबाद, सिधौली (सुरक्षित), मिश्रिख (सुरक्षित), सवायजपुर, शाहाबाद, हरदोई, गोपामऊ (सुरक्षित),  गोपामऊ (सुरक्षित), सांडी (सुरक्षित), बिलग्राम-मल्लांवा, बालामऊ (सुरक्षित), संडीला, बांगरमऊ, सफीपुर (सुरक्षित), मोहान (सुरक्षित), उन्नाव, भगवंतनगर,  भगवंतनगर, पुरवा, बछरांवा (सुरक्षित), हरचंदपुर, रायबरेली, सरेनी, ऊंचाहार, तिंदवारी, बबेरू, नरैनी (सुरक्षित), बांदा, जहानाबाद, बिंदकी, फतेहपुर, फतेहपुर, अयाहशाह, हुसैनगंज व खागा (सुरक्षित)। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी ने अखिलेश यादव से की मुलाकात, SP में हो सकते हैं शामिल

चौथे चरण की 59 सीटों पर मतदान शुरू, इन दिग्गज नेताओं की साख दांव पर लगी

Share this article
click me!

Latest Videos

'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी