यूपी चुनाव: ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार, कहा- नेताओं ने खाई कसमें, फिर भी नहीं हुआ समस्या का निवारण

यूपी चुनाव के बीच उन्नाव की सफीपुर विधानसभा के पैगम्बरपुर गांव में मतदान के बहिष्कार का मामला सामने आया है। यहां ग्रामीणों की यह नाराजगी उनकी समस्या का निस्तारण न होने की वजह से है। पैगम्बरपुर में बूथ संख्या 355 पर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया है। यहां कोई अधिकारी भी ग्रामीणों को समझाने के लिए नहीं पहुंचा। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 23, 2022 6:54 AM IST / Updated: Feb 23 2022, 12:30 PM IST

उन्नाव: यूपी चुनाव के चौथे चरण का मतदान जारी है। इस बीच सफीपुर विधासभा क्षेत्र के गांव पैगम्बरपुर में बूथ संख्या 355 पर मतदान बहिष्कार का मामला सामने आया है। यह ग्रामीणों ने मतदान बहिष्कार किया है। ग्रामीणों की यह नाराजगी विकास कार्य न होने की वजह से सामने आई है। उनका कहना है कि नेताओं की ओर से कसमे खाई गई थीं, हालांकि उसके बावजूद भी समस्या जस की तस बनी हुई है। वहीं ग्रामीणों की नाराजगी और मतदान बहिष्कार की जानकारी मिलने के बाद भी अभी तक कोई अधिकारी वहां नहीं पहुंचा है। ग्रामीणों का कहना है कि बच्चों की पढ़ाई, शादी, विवाद और मरीजों को ले जाने में मुख्य मार्ग का खस्ताहाल बड़ी समस्या के रूप में सामने आ रहा है। 

आपको बता दें कि उन्नाव से यह नाराजगी सफीपुर विधानसभा क्षेत्र से सामने आई है। जहां विकास कार्यों में हीलाहवाली के चलते ग्रामीणों की नाराजगी देखने को मिल रही है। उनका साफतौर पर कहना है कि नेताओं ने पूर्व में कसमें तो खाईं लेकिन विकास कार्य नहीं हुआ। मौजूदा समय में भी समस्या जस की तस बनी हुई है। इन समस्याओं से ग्रामीण रोजाना दो चार हो रहे हैं। 

मोहान विधानसभा में भी दिखी थी नाराजगी 
उन्नाव जिले की मोहान विधानसभा के मल्झा बूथ पर भी सन्नाटा पसरा हुआ है। यहां टोटल 960 मतदाता है जिसमे से पुरूष मतदाता 560 महिला मतदाता की संख्या 453 है।  सुबह 10.30 बजे तक यहां एक भी मतदान नहीं हुआ है। मतदान न होने के पीछे का कारण ग्रामीणों की नाराजगी है। ग्रामीणों को समझाने के लिए तहसीलदार कृष्ण, इंस्पेक्टर राजेश पाठक, चौकी इंचार्ज जितेंद्र यादव मौके पहुंचे लेकिन ग्रामीणों ने वोट डालने से मना कर दिया है।

ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में लखनऊ समेत 9 जिलों में 23 फरवरी को वोटिंग हो रही है। इसमें पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर और बांदा जिले में शामिल हैं। यूपी चुनाव के इस चौथे चरण में 14 सुरक्षित सीटें हैं जिसमें पूरनपुर, श्रीनगर, कस्ता, हरगांव, सिधौली, मिश्रिख, गोपामऊ, सफीपुर, सांडी, मोहान, मलिहाबाद, मोहनलालगंज, बछरावां और नरैनी शामिल हैं। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी ने अखिलेश यादव से की मुलाकात, SP में हो सकते हैं शामिल

चौथे चरण की 59 सीटों पर मतदान शुरू, इन दिग्गज नेताओं की साख दांव पर लगी

Share this article
click me!