अखिलेश यादव ने कहा कि पहले चरण और दूसरे चरण के मतदान के बाद जो लोग गर्मी निकालने की बात कह रहे थे, वे ठंडे पड़ गए हैं। कहा, पांच साल में क्या मिला, बुंदेलखंड के लोगों के साथ धोखा हुआ है। बाबा मुख्यमंत्री ने न जाने क्या क्या कहा, पर आप बताओ बुंदेलखंड के साथियों क्या मिला।
जालौन: यूपी विधानसाभा चुनाव में तीसरे चरण की वोटिंग के दौरान 59 सीटों पर वोट पड़ने जा रहे हैं। तीसरे चरण में सेंट्रल यूपी के यादव बेल्ट और बुंदेलखंड इलाके की 59 सीटों पर वोट डाला जाएगा। इसी बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव चुनावी रैली को संबोधित करने जालौन पहुंचे। जनसभा में उन्होंने एक बार फिर भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री योगी पर निशाना साधा है। उन्होंने महंगाई, विकास और नोटबंदी के मुद्दे पर भाजपा को घेरा।
उन्होंने कहा, बाबा का पसंदीदा जानवर कितनों की जान ले रहा है। गोशाला के नाम पर करोड़ो रुपये जाने कहां चले गए। चुनाव के पहले बीजेपी के लोग घर घर प्रचार कर रहे थे और थूक लगाकर पर्चा बांट रहे थे। जब भाजपा वाले वोट मांगने गरीबों के घर पहुंचे तो गरीबों ने लाल रंग के खाली सिलिंडर दिखा दिए। अखिलेश यादव ने कहा कि पहले चरण और दूसरे चरण के मतदान के बाद जो लोग गर्मी निकालने की बात कह रहे थे, वे ठंडे पड़ गए हैं। कहा, पांच साल में क्या मिला, बुंदेलखंड के लोगों के साथ धोखा हुआ है। बाबा मुख्यमंत्री ने न जाने क्या क्या कहा, पर आप बताओ बुंदेलखंड के साथियों क्या मिला। ये सरकार एमएसपी भी लागू नहीं कर पाई, जब किसान खाद लेने गए तो उसमें 5 किलो की चोरी हो गई। नोदबंदी में गरीबों का पैसा बैंक में जमा कर लिया गया, उसमें भी चोरी हो गई। उद्योगपति पैसा लेकर भाग गए, जो उद्योगपति पैसा लेकर भागे बताओ वे कहा के हैं।
अखिलेश यादव ने जालौन में योगी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी वाले कह रहे हैं कि हमने 1 करोड़ स्मार्ट फोन दे दिए।अखिलेश ने कहा 'न जाने हमारे बाबा मुख्यमंत्री किस धुंए में थे जो बोले हमने 1 करोड़ स्मार्ट फोन बांट दिए। वो देते भी क्यों आपको बता दें बाबा जी खुद कम्प्यूटर नहीं चला पाते।'
बाबा जी पर तो कितने मुकद्दमे थे...बताईए मुझ पर कोई मुकदमा है अभी तक। अखिलेश ने कहा मुझ पर अभी एक मुकदमा लगा वो भी बाबा के राज में, जब हम किसानों के आंदोलन पर शामिल होने जा रहे थे तो हम पर कोरोना वाली धारा लगा दी।
तीसरे चरण के मतदान में हाथरस, फिरोजाबाद जिले कासगंज, एटा, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर, कानपुर देहात, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा जिले की 59 सीटें हैं. बृज और यादव बेल्ट के 7 जिले तो बुंलेदखंड के भी 5 जिले शामिल हैं.
UP Election Info: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 403 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।