यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मैनपुरी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि सपा सरकार बनने पर आतंकियों के मुकदमे वापस लिए गए जबकि भाजपा सरकार आने पर किसानों की कर्जमाफी हुई। कोरोना कालखंड में भी विपक्ष के नेता नजर नहीं आएं।
मैनपुरी: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने मैनपुरी में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि सपा सरकार 2012 में आई और उसने सबसे पहला काम आतंकवादियों के मुकदमे वापस लेने का किया। उनकी संवेदना गांव के विकास, रोजगार, सुरक्षा, समाज और प्रदेश के विकास की नहीं थी। उनकी संवेदना अयोध्या (Ayodhya) में राम जन्मभूमि पर हमला करने वाले, काशी में संकटमोचन मंदिर पर आतंकी हमला करने वाले, लखनऊ और वाराणसी की कचहरी पर आतंकी हमला करने वाले आतंकियों पर थी।
भाजपा की सरकार बनाने के लिए जनता ने जब आशीर्वाद दिया तो सरकार बनते हैं किसानों की कर्जमाफी का निर्णय लिया गया। इसके बाद बेटियों की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन किया गया। इसके बाद तीसरा निर्णय लिया कि प्रदेश में सपा-बसपा ने जिन जगहों को डार्क जोन बना दिया था वहां ट्यूबवेल के कनेक्शन और बिजली की अनवरत सुविधा दी गयी। कोरोना कालखंड में आपने देखा होगा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनके नेता आपका हालचाल लेने नहीं आए। न ही बसपा का कोई नेता आपके बीच आया होगा न ही कांग्रेस के भाई बहन या कोई नेता। इनसे संवेदना की उम्मीद ही नहीं की जा सकती।
'भाजपा और मोदी वैक्सीन से बची जान तो वोट भी वहीं जाएगा'
कोरोना के दौरान भाजपा की सरकार ने ही सभी को फ्री में वैक्सीन दी। आप लोग हाथ उठाकर बताइए कितने लोगों ने वैक्सीन ली। देश देखना चाहता है कि मैनुपरी ने वैक्सीन ली है या नहीं। जो ये सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बार-बार कहते थे वैक्सीन नहीं लेंगे। वो लोगों को गुमराह कर उनके जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे थे। वह कहते थे ये मोदी वैक्सीन है, बीजेपी वैक्सीन है। आप इनको बता दीजिए मोदी और भाजपा वैक्सीन से ही हमारी जान बची है तो वोट भी भाजपा को ही जाएगा।
डबल इंजन की सरकार में बिना भेदभाव डबल डोज राशन मिल रहा है। हम युवाओं को टैबलेट और स्मार्टफोन भी दे रहे हैं। सपा-बसपा इसका विरोध कर रहे हैं लेकिन वह जितना इसका विरोध करेंगे हम इतना ही इसको बढ़ाएंगे। हम टैबलेट और स्मार्टफोन का खर्चा भी मां-बाप पर नहीं आएगा। इसका खर्चा भी सरकार ही उठाएगी।
'बांके बिहारी ने दिया आदेश, मैनपुरी के बाद करहल जाएंगे तो चारों सीट भाजपा की'
सीएम योगी ने मंच से कहा कि इसके बाद करहल प्रचार के लिए जाना है। बांके बिहारी ने मुझे भी आदेश दिया है कि मैनपुरी के बाद करहल जाएंगे तो चारों सीट भाजपा की हो जाएंगी।
UP Election Info: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 403 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।