यूपी चुनाव के बीच प्रत्याशी हनीट्रैप का शिकार हो गए। प्रत्याशी ने जैसे ही फोन उठाया तो युवती अश्लील हरकते करने लगी। इसके बाद उसने अश्लील फोटो भेजकर प्रत्याशी को ब्लैकमेल किया। मामले को लेकर शिकायत दर्ज करवा दी गई है।
लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव के बीच प्रत्याशी हनी ट्रैप का शिकार हो गए। पीड़ित ने इसकी शिकायत नजदीकी थाने में दर्ज करवाई है। पुलिस अब मामला दर्ज कर इसकी जांच में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता प्रत्याशी जौनपुर की माधवगढ़ विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। लखनऊ के विभूतिखंड में उनका निवास है। आरोप है कि जब युवती ने उनको वीडियो कॉल किया तो उन्होंने फोन उठाया। इसके बाद युवती ने अश्लील बातें करना शुरु कर दिया।
पीड़ित ने शिकायत में बताया कि फोन कटने के बाद उनके फोन पर अश्लील फोटो आ गई। जिसके बाद युवती ने विधानसभा प्रत्याशी को ब्लैकमेल करना शुरु कर दिया। जिसको लेकर पीड़ित ने विभूतिखंड थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।
घटना को लेकर पुलिस अधिकारी कासिम आब्दी ने बताया कि जौनपुर के माधवगढ़ विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी ने मुकदमा दर्ज करवाया है। बताया गया कि उनके नंबर पर वीडियो कॉल आया था जिसमें युवती ने अश्लील बातें की। इसके बाद उसकी अश्लील फोटो उनके पास आई। इस फोटो के जरिए ही उन्हें ब्लैकमेल करने की कोशिश की गई और पैसे मांगे गए।
आपको बता दें कि यूपी चुनाव के पांच चरण का मतदान हो चुका है। इसके बाद छठे चरण का मतदान 3 मार्च को और सातवें चरण का मतदान 7 मार्च को होना है। चुनाव परिणाम 10 मार्च को सामने आएगा। उसके बाद ही पता चलेगा कि जनता ने किसके पक्ष में फैसला किया है। हालांकि इस बीच प्रत्याशी के साथ हनीट्रैप का यह मामला सामने आया है। जिसके बाद प्रत्याशी ने पुलिस के पास पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। पुलिस जल्द ही आरोपी तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
UP Election Info: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 403 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।
यूपी चुनाव में BJP की समस्या बढ़ा रहीं संघमित्रा मौर्य समेत इन नेताओं के खिलाफ जल्द हो सकता है एक्शन
यूपी चुनाव के बीच फाजिलनगर में सपा-भाजपा कार्यकर्ताओं में झड़प, कई गाड़ियों के शीशे टूटे