यूपी चुनाव: नए गेटअप में नजर आईं पीली साड़ी वाली रीना द्विवेदी, जानिए इस बार किस बूथ पर आएंगी नजर

लोकसभा चुनाव के दौरान पीली साड़ी पहनने के बाद सुर्खियों में आई रीना द्विवेदी एक बार फिर मतदान के दौरान ड्यूटी करती नजर आएंगी। वह इस बार मोहनलालगंज विधानसभा के गोसाईगंज बूथ पर ड्यूटी करेंगी। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 22, 2022 12:15 PM IST

लखनऊ: 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान पीली साड़ी पहने महिला पोलिंग अफसर की फोटो खूब सुर्खियों में आई थी। 2022 के चुनाव के दौरान भी यह महिला पोलिंग अफसर चर्चाओं में हैं। इस अफसर का नाम रीना द्विवेदी है। लखनऊ के रहने वाली रीना द्विवेदी इस बार राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज विधानसभा के गोसाईगंज बूथ पर काउंटिंग करवाएंगी। 

बीते चुनाव में पीली साड़ी में नजर आने वाली रीना द्विवेदी इस बार वेस्टर्न ड्रेस में नजर आईं। रीना द्विवेदी का गेटअप इस बार चेंज नजर आया। पिछले चुनाव के दौरान जब वह पीली साड़ी में दिखी थीं उस दौरान भी उनकी फोटो खूब वायरल हुई थी। जिसके बाद इस बार रीना बदले हुए गेटअप में नजर आईं। 

Latest Videos

वेस्टर्न ड्रेस के साथ ही रीना द्विवेदी सन ग्लास लगाए हुए भी नजर आईं। इस बार उनके गेटअप में काफी बदलाव दिखा। रीना की फोटो इस बार भी खूब वायरल हो रही है। रीना लोक निर्माण विभाग कार्यालय में क्लर्क के पद पर तैनात हैं। पिछले चुनाव में रीना की इलेक्शन ड्यूटी लगी थी। हालांकि इस बार उनको मोहनलालगंज में मतदान के काम में लगाया गया है। मंगलवार को वह ईवीएम मशीन लेकर चुनावी ड्यूटी के लिए निकलीं। 

आपको बता दें कि यूपी चुनाव के चौथे चरण में लखनऊ समेत 9 जिलों में 23 फरवरी को मतदान होगा। इसमें पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर और बांदा जिले में शामिल हैं। चौथे चरण में सबसे अधिक 14 सुरक्षित सीटें हैं। इन सुरक्षित सीटों के नाम पूरनपुर, श्रीनगर, कस्ता, हरगांव, सिधौली, मिश्रिख, गोपामऊ, सफीपुर, सांडी, मोहान, मलिहाबाद, मोहनलालगंज, बछरावां और नरैनी हैं।

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

PM मोदी बोले- वो लोग कर रहे किसानों की बातें जिन्होंने दर्जनों चीनी मिलें करवाई बंद, खाद के लिए चलवाई लाठी

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts