यूपी चुनाव में कांग्रेस ने 28 उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की है। इस लिस्ट में 10 महिला उम्मीदवार के साथ 6 अनुसूचित जाति के लोगों को शामिल किया हैं। कांग्रेस प्रदेश की सभी 403 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार रही है।
लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Election) के लिए कांग्रेस (Congress) ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है। इस सूची में 28 उम्मीदवारों को शामिल किया गया है। यह पार्टी की 8वीं सूची है। इसमें 6 अनुसूचित जाति के वर्ग वालें लोगों को शामिल किया है। लिस्ट में अमेठी, हंडिया, इलाहाबाद पश्चिम, गौरा, मेजा, मनकापुर से प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है। बता दे कि पार्टी अब तक कुल 374 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है।
इन 28 प्रत्याशियों का हुआ ऐलान-
पार्टी की ओर से जारी की गयी इस सूची में आशीष शुक्ला अमेठी से, बी एम यादव इसौली से, योगेश यादव कुंडा से, सिद्धार्थ मौर्य फूलपुर से, रीना देवी हंडिया से, माधवी राय मेजा से, घोसी से प्रियंका यादव शामिल हैं। इस सूची में पांचवें, छठें और सातंवे चरण के उम्मीदवार शामिल हैं। पार्टी ने इस सूची में 10 महिलाओं को टिकट दिया है। कमला सिसोदिया की जगह पार्टी ने संतोष कुमारी को उम्मीदवार बनाया गया है।
सातवीं सूची में जारी किए गए थे यह नाम
कांग्रेस की इस सूची में कौशांबी जिले की सिराथू विधानसभा सीट से सीमा देवी को उम्मीदवार बनाया गया। इस सीट पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बीजेपी के उम्मीदवार हैं। कांग्रेस ने बाराबंकी से रूही अरशद और गोसाईनगंज से शारदा जायसवाल को टिकट दिया गया है। इस सूची में छह सीटों पर उम्मीदवार बदले गए हैं। रायबरेली सीट से डॉ मनीष सिंह चौहान, सिराथु सीट से सीमा देवी, कुर्सी सीट से जमील अहमद का टिकट काटकर उर्मिला पटेल, बाराबंकी सीट से गोरी यादव का टिकट काटकर रूही अरशद को टिकट दिया गया है। वहीं लखनऊ ईस्ट सीट से मनोज तिवारी को टिकट दिया गया है। कांग्रेस ने पंकज तिवारी का टिकट काटकर मनोज तिवारी को उम्मीदवार बनाया है। ऐसे ही पार्टी ने भींगा सीट से वंदना शर्मा का टिकट काटकर गजाला चौधरी को टिकट दिया है।
UP Election Info: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 403 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।
AIMIM ने यूपी चुनाव के लिए उम्मीदवारों की 11वीं सूची की जारी, 7 प्रत्याशियों का हुआ ऐलान