यूपी चुनाव: 'थोथा चना बाजे घना', उन्नाव में पीएम नरेंद्र मोदी बोले- परिवारवादियों पर फिट बैठती है यह कहावत

पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्नाव में जनता को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जोरदार हमला बोला। इस दौरान उन्होंने कहा कि अपनी बात की शुरुआत एक कहावत से करना चाहता हूं। एक कहावत जो परिवारवादियों पर बिल्कुल फिट बैठती है। यह कहावत है थोथा चना बाजे घना। 

उन्नाव: पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्नाव में जनता को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जोरदार हमला बोला। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए बोला कि अपनी बात की शुरुआत एक कहावत से करना चाहता हूं। एक कहावत जो परिवारवादियों पर बिल्कुल फिट बैठती है। यह कहावत है थोथा चना बाजे घना। तीसरे चरण और चौथे चरण को लेकर अब बड़े-बड़े दावे करने पर उतरे हैं। अब यह लोग करें भी तो क्या करें आप मुझे बताइए खाली बर्तन ज्यादा आवाज करता है कि नहीं सबको पता है खाली बर्तन जबकि सच्चाई क्या है। यह मैं आज आपकी धरती पर आकर बताना चाहता हूं। हालत यह है कि जिस सीट को यह लोग सबसे सुरक्षित मानकर बैठे हैं, वह भी हाथ से निकल रही है।

5 साल में थे तब पूरा नहीं किया, फुटपाथ में आते ही शुरू की बातें
पीएम मोदी कहते है कि अभी जब 5 साल में थे तब पूरा नहीं किया और आज जब फूटपाथ में आए तब फिर से बाते शुरू कर दी। घोर परिवारवादियों को न तो प्रदूषण से कराहती गंगा मां की  चिंता थी और न ही गरीब, पिछड़े परिवारों की माताओं बेटियों और बहनों की कोई चिंता थी। ये डबल इंजन की सरकार है जो आज हर घर जल पहुंचाने में जुटी है। 10 मॉर्च को जब चुनाव नतीजे आएंगे तो ये बयान देने वाले हैं कि हम तो इसलिए हार गए, ये भाजपा वाले इसलिए जीत गए, क्योंकि वो जो भाजपा का टीका लगाया था तो लोगों की अंगुली अंदर कमल पर ही जाती थी। 

Latest Videos

माफिया ही चलाते थे प्रशासन
नरेंद्र मोदी कहते है कि आपको याद होगा जिस पिता को मंच से धक्के देकर हटाया था। जिसे अपमानित करके पार्टी पर कब्जा जमाया था। उसी से गुहार लगानी पड़ी कि मेरी सीट बचाइए। जब मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार ही अपनी ही सीट पर असुरक्षित हो तो हवा के रुख का पता आसानी से लगाया जा सकता है। साथियों यह परिवार वादी लोग कुछ क्षेत्रों को अपना साम्राज्य समझते हैं। यह सोचते हैं जो कहेंगे जनता वही करेंगे। लेकिन इन लोगों को आज तीसरे चरण में उत्साह के साथ मतदान कर रहे उत्तर प्रदेश की जनता कह रही है। आएगी तो बीजेपी ही आएंगे तो योगी ही  परिवार वादियों के सरकार में संगीन अपराधों के आरोपी और माफिया मंत्रिमंडल का हिस्सा थे। तब माफिया ही सरकार चलाते थे प्रशासन को भी सीधा आदेश देते थे। ना खाता ना बही जो माफ किया गुंडे कहेंगे वही सही।

ऐसी स्थिति में गरीब की कैसे मदद होती है रास्ते में तो छोड़िए घरों के भीतर भी हिम्मत चले तो बहन बेटियों को परेशान करते हैं दंगा कर्फ्यू फिरौती इससे व्यापारियों कारोबारियों का जीवन 24 घंटे संकट में रहता था भाजपा सरकार यह अंधेर गर्दी से यूपी को बाहर निकाल कर लाई है जिस यूपी की छवि को इन लोगों ने ऐसी बना दी थी कि कुछ बदल नहीं सकता है उस यूपी में योगी जी की सरकार ने कानून व्यवस्था को सुधार कर दिखाया है इसलिए यूपी पूरी ताकत से कह रहा है जो सुरक्षा लाए हैं हम उनको लाएंगे।

दशकों बाद छोटे किसानों की करी चिंता
आज़ादी के इतने दशकों तक इन छोटे किसानों की चिंता किसी ने नहीं की। डबल इंजन सरकार ने पहली बार छोटे किसानों को नीति-निर्माण के केंद्र में रखा है। पीएम किसान सम्मान योजना और 60 वर्ष के बाद पेंशन की योजना इसका बड़ा प्रमाण है। घोर परिवारवाद के समय रोजगार की क्या स्थित थी उन्नाव का युवा जानाता है। उन्नाव में परिवारवादियों के समय कितनी बिजली आती थी। उत्तर प्रदेश में तो मेहमान की तरह बिजली आती थी, और आज उन्नाव को भरपूर मिल रही है। सबको लाभ बिना पक्षपात के मिल रहा है। 

किसान रेल को किया शुरू
आम के किसानों के लिए किसान रेल शुरू करी है। ताकि यहां के आम देश के कोने-2 में पहुंचे। छुट्टा जानवरों से जो परेशानी होती है। उसके लिए 10 मार्च के बाद नई व्यवस्था बनाई जाएगी। पीएम आगे कहते है कि मोदी बोल रहा है आपके आशीर्वाद के साथ बोल रहा है जो पशु दूध नहीं देता उसके गोबर से भी आय हो ऐसी अवस्था खड़ी करूंगा। खुले जानवरों से भी कमाई होगी। भ्रष्टाचार, अवैध कब्जे, अवैध खनन, गुंडागर्दी और विकास में परिवारवाद वोट बैंक यूपी में दोबार लौटने नहीं देगें।

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। 

पीएम मोदी बोले- परिवारवादियों ने दे रखी थी कट्टा और सट्टा वालों को छूट, कुर्सी के लिए अपनों से लड़ जाते थे

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal