UP Chunav Result 2022: योगी लुक में नजर आई डेढ़ साल की नव्या, हाथ में टॉय बुलडोजर लेकर पहुंची BJP कार्यालय

Published : Mar 10, 2022, 03:20 PM IST
UP Chunav Result 2022: योगी लुक में नजर आई डेढ़ साल की नव्या, हाथ में टॉय बुलडोजर लेकर पहुंची BJP कार्यालय

सार

बीजेपी कार्यालय में एक डेढ़ साल की बच्ची नव्या भी गुरुवार को अपने पिता के साथ लखनऊ में बीजेपी के दफ्तर पहुंच गई है। खास बात ये है कि इस बच्ची ने सीएम योगी का लुक धारण किया हुआ था। वह भगवा कपड़े पहने, माथे पर तिलक लगाए और गले में कमल लगी माला पहनकर आई थी। साथ ही, उसने अपने हाथ में एक बुलडोजर का खिलौना भी ले रखा था। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझानों में बीजेपी बढ़त बनाए हुए है। वही, सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भी गोरखपुर अर्बन (Gorakhpur Urban) सीट से अपने प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी (सपा) की सुभावती शुक्ला से आगे चल रहे हैं। बीजेपी नेताओं के बीच खुशी का माहौल है। पार्टी ने अपनी जीत की उम्मीद जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुशासन मॉडल को इसका श्रेय दिया है और साथ ही कहा है कि उत्तर प्रदेश में एक नया इतिहास रचा जा रहा है।

इसी बीच बीजेपी कार्यालय में एक डेढ़ साल की बच्ची नव्या भी गुरुवार को अपने पिता के साथ लखनऊ में बीजेपी के दफ्तर पहुंच गई है। खास बात ये है कि इस बच्ची ने सीएम योगी का लुक धारण किया हुआ था। वह भगवा कपड़े पहने, माथे पर तिलक लगाए और गले में कमल लगी माला पहनकर आई थी। साथ ही, उसने अपने हाथ में एक बुलडोजर का खिलौना भी ले रखा था। 

चुनाव आयोग के आंकड़ों पर डाले नजर
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश की 403 सीटों के रुझान में 245 सीट पर भाजपा और 121 सीट पर सपा के उम्मीदवार आगे हैं। बढ़त बनाने वाले प्रमुख उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री योगी आदत्यिनाथ और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के अलावा योगी सरकार में मत्री श्रीकांत शर्मा, पूर्व राज्यपाल बेबीरानी मौर्या भी शामिल हैं। वहीं, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कौशांबी जिले की सिराथू सीट पर सपा गठबंधन की निकटतम उम्मीदवार से करीब 1000 वोट से पीछे हो गये।

'उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ बा'
गोरखपुर शहर सीट से सीएम योगी ने भी अच्छी बढ़त बनाई हुई है। वहीं सिराथू सीट से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पीछे चल रहे हैं। रुझानों में बीजेपी को मिल रही बढ़त पर भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा  विपक्ष के लिए कहना चाहूंगा, "ना साइकिल, ना हाथी, ना हाथ बा...उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ बा।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बिहार चुनाव में जीत के बाद यूपी पर चिराग पासवान की नजर, 2027 चुनाव का ऐलान
कानपुर–लखनऊ एक्सप्रेस-वे बनेगा स्टार्टअप ग्रोथ का नया इंजन, बदलेगा यूपी