UP Chunav Result 2022: योगी लुक में नजर आई डेढ़ साल की नव्या, हाथ में टॉय बुलडोजर लेकर पहुंची BJP कार्यालय

बीजेपी कार्यालय में एक डेढ़ साल की बच्ची नव्या भी गुरुवार को अपने पिता के साथ लखनऊ में बीजेपी के दफ्तर पहुंच गई है। खास बात ये है कि इस बच्ची ने सीएम योगी का लुक धारण किया हुआ था। वह भगवा कपड़े पहने, माथे पर तिलक लगाए और गले में कमल लगी माला पहनकर आई थी। साथ ही, उसने अपने हाथ में एक बुलडोजर का खिलौना भी ले रखा था। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझानों में बीजेपी बढ़त बनाए हुए है। वही, सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भी गोरखपुर अर्बन (Gorakhpur Urban) सीट से अपने प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी (सपा) की सुभावती शुक्ला से आगे चल रहे हैं। बीजेपी नेताओं के बीच खुशी का माहौल है। पार्टी ने अपनी जीत की उम्मीद जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुशासन मॉडल को इसका श्रेय दिया है और साथ ही कहा है कि उत्तर प्रदेश में एक नया इतिहास रचा जा रहा है।

इसी बीच बीजेपी कार्यालय में एक डेढ़ साल की बच्ची नव्या भी गुरुवार को अपने पिता के साथ लखनऊ में बीजेपी के दफ्तर पहुंच गई है। खास बात ये है कि इस बच्ची ने सीएम योगी का लुक धारण किया हुआ था। वह भगवा कपड़े पहने, माथे पर तिलक लगाए और गले में कमल लगी माला पहनकर आई थी। साथ ही, उसने अपने हाथ में एक बुलडोजर का खिलौना भी ले रखा था। 

Latest Videos

चुनाव आयोग के आंकड़ों पर डाले नजर
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश की 403 सीटों के रुझान में 245 सीट पर भाजपा और 121 सीट पर सपा के उम्मीदवार आगे हैं। बढ़त बनाने वाले प्रमुख उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री योगी आदत्यिनाथ और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के अलावा योगी सरकार में मत्री श्रीकांत शर्मा, पूर्व राज्यपाल बेबीरानी मौर्या भी शामिल हैं। वहीं, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कौशांबी जिले की सिराथू सीट पर सपा गठबंधन की निकटतम उम्मीदवार से करीब 1000 वोट से पीछे हो गये।

'उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ बा'
गोरखपुर शहर सीट से सीएम योगी ने भी अच्छी बढ़त बनाई हुई है। वहीं सिराथू सीट से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पीछे चल रहे हैं। रुझानों में बीजेपी को मिल रही बढ़त पर भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा  विपक्ष के लिए कहना चाहूंगा, "ना साइकिल, ना हाथी, ना हाथ बा...उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ बा।

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts