यूपी चुनाव: कहासुनी के बाद सपा और बसपा समर्थकों में पथराव, प्रधान समेत 5 लोग हिरासत में

यूपी चुनाव के बीच मैनाठेर थाना अंतर्गत ताहपुर और तखतपुर में मतदान के दौरान विवाद सामने आया। यहां सपा और बसपा प्रत्याशी के समर्थक आपस में भिड़ गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मामूली कहासुनी के बाद मौके पर पथराव शुरू हो गया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में लिया।

मुरादाबाद: यूपी के मुरादाबाद के मैनाठेर थाना अंतर्गत क्षेत्र के ताहपुर और तखतपुर अल्ला में मतदान के दौरान सपा और बसपा प्रत्याशी समर्थक आपस में भिड़ गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कहासुनी के बाद मारपीट शुरु हुई। इसके बाद पथराव हुआ। पथराव के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठियां फटकारकर लोगों को दौड़ाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में लिया। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार मैनाठेर थानाक्षेत्र के ग्राम ताहरपुर में सपा का एक समर्थक वोट डालकर जा रहा था। इस दौरान बसपा के कुछ लोगों ने छींटाकशी शुरु कर दी। इस बात को लेकर ही मारपीट और पथराव शुरु हुआ। सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंची। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की और 5 लोगों को हिरासत में लिया। 

Latest Videos

9 जिलों में हो रहा है मतदान 
दूसरे चरण के चुनाव में सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, बरेली, बदायूं और शाहजहांपुर जिले में वोट पड़ रहे हैं। इन जिलों में 12,544 मतदान केंद्र और 23,404 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। मतदान केंद्रों पर कोविड प्रोटोकॉल के पालन के दिशा-निर्देश दिए गए हैं। दूसरे चरण का मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। इस चरण में 2.02 करोड़ मतदाता 69 महिलाओं समेत कुल 586 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। 

इन सीटों पर होगा मतदान
शाहजहांपुर, जलालाबाद, तिलहर, पवायां, असमौली, संभल, स्वार, चमरउवा, बिलासपुर, रामपुर, मिलक, सहसवान, बिल्सी, बदायूं, शेखूपुर, दातागंज, सहारनपुर नगर, सहारनपुर, देवबंद, रामपुर मनिहारन, गंगोहा, नजीबाबाद, , नगीना, बढ़ापुर, धामपुर, नेहटौर, बिजनौर, चांदपुर, नूरपुर, , कांठ, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद ग्रामीण, मुरादाबाद नगर, कुदरकी, बहेडी, मीरगंज, भोजीपुरा, नवाबगंज, फरीदपुर, बिथरीचैन,बेहट, नकुड,बिलारी, चंदौसी, धनौरा, नौगावां सादाता, अमरोहा,हसनपूर, गुन्नौर, बिसौली, बरेली, बरेली कैट, आंवला, कटरा, ददरौली।

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

यूपी चुनाव में मतदान करने आया युवक अचानक हुआ बेहोश, 1 घंटे तक नहीं पहुंची एंबुलेंस

मुरादाबाद में ग्रामीणों ने किया यूपी चुनाव का बहिष्कार, मतदान स्थल पर पसरा सन्नाटा

Share this article
click me!

Latest Videos

तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal