UP Chunav2022:जयंत चौधरी के तीखे तेवर, बोले-'कंबल खरीद कर बाबा को भेजेंगे गोरखपुर'

सहारनपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए रालोद प्रमुख़ जयंत चौधरी ने कहा कि 'भाजपा ने हमेशा किसान हितैषी होने का ढोंग किया है। प्रदेश में अबकी बार परिवर्तन की लहर है। गठबंधन की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आ रही है। पहले चरण के मतदान में जनता ने गर्मी निकाल दी है'।

Asianet News Hindi | Published : Feb 12, 2022 7:52 AM IST / Updated: Feb 12 2022, 01:30 PM IST

सहारनपुर: रालोद पार्टी के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी पर तीखे तेवर अपनाए, बोले- 'क्या वे मुझे गुंडा समझते हैं, जो मुझपर लाठी चलवाई'। उन्होनें कहा कि बाबा उनकी गर्मी उतारने की बात करते हैं, लेकिन चुनाव के बाद उनकी खुद की गर्मी खत्म हो जाएगी और वह खुद कंबल खरीद कर बाबा को गोरखपुर भेजेंगे। 

सहारनपुर में रालोद प्रमुख़ जयंत चौधरी ने कहा कि 'भाजपा ने हमेशा किसान हितैषी होने का ढोंग किया है। प्रदेश में अबकी बार परिवर्तन की लहर है। गठबंधन की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आ रही है। पहले चरण के मतदान में जनता ने गर्मी निकाल दी है'।

Latest Videos

गठबंधन प्रत्याशी डॉ. धर्म सिंह सैनी के समर्थन में पहुंचे रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि किसानों के लिए उनके दरवाजे चौधरी चरणसिंह के समय से खुले हैं। भाजपा नेता धर्म की बात करते हैं, हम विकास और भाईचारे में यकीन रखते हैं।उन्होंने कहा कि सरकार बनने पर सीमा विवाद से जुड़े मुद्दों का स्थाई हल कराया जाएगा। उन्होंने जनता से गठबंधन को जिताने की अपील की।


'क्या वे मुझे गुंडा समझते हैं, जो मुझपर लाठी चलवाई'
गंगोह विधानसभा के गांव गढ़ी बीरबल में गठबंधन प्रत्याशी चौधरी इंद्रसेन के समर्थन में आयोजित जनसभा में जयंत चौधरी ने कहा कि भाजपा हिंदु-मुसलमान, जिन्ना-पाकिस्तान, अस्सी-बीस की बात कहते हैं, लेकिन, यह कुछ नहीं कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि बाबा कहते हैं हमने गुंडे भगा दिए,  'क्या वे मुझे गुंडा समझते हैं, जो  मुझपर लाठी चलवाई'। 

रालोद अध्यक्ष ने कहा कि सरकार आने पर किसान को उसकी फसल का वाजिब दाम दिलाने के लिए नया फार्मूला लाएंगे और हर जरूरतमंद को काम देंगे। उन्होंने रालोद-सपा गठबंधन प्रत्याशी चौधरी इंद्रसेन को जिताने का आह्वान किया। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

 

Up Chunav2022:गोरखपुर में चेतना पांडेय को टिकट देने से नाराज कांग्रेस पदाधिकारियों का सामूहिक इस्तीफा

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
अमित शाह की कौन सी बात बांग्लादेश को चुभ गई, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh