यूक्रेन से वापस आए छात्रों से सीएम योगी ने की मुलाकात, कहा- भारत सरकार और उप्र लगातार कर रहा है प्रयास

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूक्रेन से वापस आए उत्तर प्रदेश के छात्रों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि शेष बचे लोगों को भी जल्द ही वापस लाया जाएगा। इसको लेकर भारत सरकार और उत्तर प्रदेश की सरकार लगातार प्रयास कर रही है। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 6, 2022 7:03 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूक्रेन से वापस प्रदेश आए छात्रों से मुलाकात की। रूस और यूक्रेन के बीच लगातार युद्ध जारी है। इस बीच भारत सरकार वहां फंसे भारतीयों को वापस ला रही है। भारत सरकार के द्वारा ऑपरेशन गंगा चलाकर वहां फंसे छात्रों को वापस लाया जा रहा है। इसी कड़ी में यूपी के भी कई छात्र वहां से वापस आए हैं। 

सीएम योगी ने कहा कि कल शाम तक यूपी के 1400 छात्रों को भारत वापस लाया गया है। बाकि बचे हुए बच्चों को भी जल्द ही वापस लाया जाएगा जिसे लेकर भारत सरकार और राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है। यूक्रेन में 4 केंद्रीय मंत्री वहां पहुंचे हैं जो बच्चों को वापस लाने के लिए काम कर रहे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूक्रेन से वापस आए लखनऊ के छात्रों से मुलाकात करते हुए बताया कि प्रदेश में 33 नए मेडिकल कॉलेज और 2 एम्स की स्थापना की गई है। इसी के साथ प्रयास जारी है कि अगले एक साल में हर जनपद में एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाए। जाहिर तौर पर छात्रों से मुलाकात के दौरान सीएम ने उन्हें यह बताने का प्रयास किया भी यूपी सरकार लगातार इस प्रयास में है कि यहां के छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के विदेश न जाना पड़े। 

Latest Videos

 

योगी सरकार ने बनाया है कंट्रोल रूम 
यूक्रेन से राज्य के लोगों की वापसी के लिए कंट्रोल रूम और हेल्पलाइन नंबर भी स्थापित किया गया है। वहां फंसे लोगों की जिला स्तर पर जानकारी जुटाने के बाद वह सूची विदेश मंत्रालय और दूतावास को भेजी गई। अभी तक भारी संख्या में लोगों को वापस यूपी लगाया जा चुका है। इस बीच अन्य फंसे हुए लोगों को भी वापस लाने की तैयारी है। सरकार लगातार इस प्रयास में लगी हुई है कि जल्द से जल्द सभी की वापसी सुनिश्चित हो सके। 

चकेरी एयरपोर्ट के रनवे पर फिसला विमान और लगी आग, वीडियो हो रहा वायरल

CISF स्थापना दिवस समारोह में पहुंचे अमित शाह, कहा- वंदे मातरम से लेकर ऑपरेशन गंगा तक जवानों का दिख रहा उत्साह

Share this article
click me!

Latest Videos

मुख्यमंत्री आतिशी ने भरा महिला कार्यकर्ता का कान और वो टूट पड़ी, BJP ने शेयर किया वीडियो
देश के लिए मर-मिटने वालों का सम्मान नहीं कर सकती कांग्रेस # shorts
शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
बचाओ-बचाओ...गिड़गिड़ाती रही महिला पुलिस और लेडी ने फाड़ दी वर्दी-Video Viral