यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने CM योगी को बताया 'अनुपयोगी', कहा- मठ जाने की कर लें तैयारी

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि भाजपा सरकार में जनता से बड़े-बड़े वादे किए गए, लेकिन पूरे शासन में जनता को भाषण और राशन के सिवाय कुछ नहीं दिया। प्रधानमंत्री मोदी के योगी बहुत उपयोगी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अब प्रदेश के लिए उपयोगी नहीं रह गए हैं। वह मठ जाने की तैयारी कर लें।

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Chunav 2022) से पहले प्रदेश के भीतर बड़े बड़े नेताओं की बयानबाजी तेज होती जा रही है। हाल ही में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi adityanath) को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) ने अनुपयोगी बताया था। अखिलेश यादव के इस बयान के बाद यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (Ajay kumar lallu) ने भी सीएम योगी को अनुपयोगी बताया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) के योगी बहुत उपयोगी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अब प्रदेश के लिए उपयोगी नहीं रह गए हैं, वह मठ जाने की तैयारी कर लें।

पिछड़ों से डर कर आरक्षण को किया जा रहा खत्म: लल्लू
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू रविवार को काकोरी एक्शन के बलिदानियों की याद में पार्टी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। शाहजहांपुर के खिरनीबाग स्थित रामलीला मैदान में हुए आयोजन में लल्लू ने कहा कि सरकार को पिछड़ों व दलितों से डर लग रहा है। यही कारण है कि आरक्षण को खत्म किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस सरकार में रोजगार देने का वादा किया जाता है, लेकिन पार्टी के ही लोग पेपर आउट करा देते हैं। मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि अपराधी प्रदेश छोड़ कर भाग गए। अगर ऐसा है तो किसानों की हत्या कौन कर रहा। बेटियों के साथ दुष्कर्म करने वाले कौन हैं। मुख्यमंत्री बताएं कि केंद्रीय राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के घर बुलडोजर कब चलेगा। 

Latest Videos

बलिदानियों पर राजनीति कर रही भाजपा : वासनिक
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मुकुल वासनिक ने कहा कि जिन देश को आजाद दिलाने में क्रांतिकारियों व स्वतंत्रता सेनानियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। जिले के बलिदानियों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया। भाजपा सरकार इन बलिदानियों के नाम पर ही राजनीति कर रही है। हिदू मुस्लिम के नाम पर नफरत फैला रही है। जबकि कांग्रेस महापुरुषों के नाम पर भाईचारे का संदेश दे रही।

उनके जाने से मजबूत हुई पार्टी : प्रतापगढ़ी
पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी अपने चिरपरिचित अंदाज में शायरी के जरिए सरकार पर हमला बोला। उन्होंने प्राविधिक शिक्षा मंत्री जितिन प्रसाद का नाम तो नहीं लिया, लेकिन कहा कि जो लोग कहते थे कि यहां कांग्रेस की ठेकेदारी चलती है उनके जाने के बाद कांग्रेस खत्म हो जाएगी। वे गलत थे। उनके जाने के बाद यहां पार्टी और मजबूत हो गई है। प्रतापगढ़ी ने कहा कि 2014 के बाद से महंगाई में रिकार्ड बढ़ोत्तरी हुई, जिसके खिलाफ जनाक्रोश है। उपचुनाव में हार के बाद सरकार ने मूल्य घटना शुरू किए। इन्होंने असल में उद्यमियों का खजाना भरा। अच्छे दिन अडाणी व अंबानी के आ गए। अपने अच्छे दिन ले जाएं, हमारे पुराने दिन लौटा दें। प्रतिमाओं पर किया माल्यार्पण

इससे पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय महासचिव समेत अन्य नेताओं ने बलिदानी अशफाक उल्ला खां की मजार पर चादरपोशी की। टाउनहाल में अशफाक उल्ला खां की मजार के साथ ही पं. राम प्रसाद बिस्मिल, ठाकुर रोशन सिंह की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण भी किया। इस दौरान राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम, राजेश तिवारी, जिला प्रभारी रिसाल अहमद, जिलाध्यक्ष रजनीश गुप्ता, महानगर अध्यक्ष पवन सिंह, बलिदानी अशफाक उल्ला खान के प्रपौत्र अशफाक उल्ला खान, प्रदेश सचिव कुमुद गंगवार, अनूप वर्मा, अजय पांडेय अंशू, फुरकान कुरैशी, इरफान, कृष्ण विनोद मिश्र आदि मौजूद रहे।

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh