
अलीगढ़- यूपी के अंदर क्राइम रुकने का नाम नही ले रहा है। आये दिन कोई ना कोई घटना सामने आती है। अब अलीगढ़ से ही एक ऐसी घटना सामने आई है। जहां पर दो दशक से चले आ रहे ज़मीन विवाद ने उस समय तूल पकड़ लिया जब हंगामे के दौरान एक पक्ष के बुजुर्ग की धक्का-मुक्की के समय मौत हो गई।
नायब तहसीलदार पर परिजनों ने लगाया संगीन आरोप
ज़मीन विवाद के बीच माहौल तब ज्यादा गर्म हो गया जब धक्का-मुक्की के दौरान एक बुजुर्ग की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनो ने इसका सीधा आरोप नयाब तहसीलदार पर लगाया है। उन्होने कहा कि नायब तहसीदार ने किसान को धक्का मारा। जिससे 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई।
किसान की मौत के बाद मची अफरा-तफरी
किसान की मौत के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और वहां मौजूद पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ जमकर धक्का-मुक्की हुई। जिसके बाद वहां पर मौजूद लोगों ने तहसीदार की गाड़ी पर पथराव कर शीशे तोड़ दिए। बताया ये भी गया है कि गांव वालों ने अधिकारियों को गांव में ही घेर लिया था। जिसकी सूचना मिलने पर कई थानों की पुलिस फोर्स व आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए। जहां देर रात तक हंगामा चलता रहा। हालांकि बमुश्किल पुलिस व प्रशासन की टीम ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
गांव नगला लाले में चकरोड़ को लेकर था विवाद
दादा थाना क्षेत्र के गांव नगला लाले में दो पक्षों के बीच में बरसो से चकरोड को लेकर विवाद चल रहा था। हालांकि दोनों पक्ष अपने-अपने मुकदमे भी लड़ रहे थे। शनिवार को अतरौली एसडीएम द्वारा नायब तहसीलदार की अध्यक्षता में टीम गठित की गई और उस टीम को चकरोड की पैमाइश कर चकरोड डलवाने के लिए भेजा गया था। जिससे एक पक्ष के व्यक्ति को संतुष्ट ना करने पर उसने ऑब्जेक्शन किया। जिसके बाद ये बताया जाता है कि मौके पर नायब तहसीलदार सुरेंद्र गौतम ने 60 साल के बुजुर्ग किसान दलवीर सिंह को धक्का मारा। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।