गैंगरेप के आरोपी इंस्पेक्टर के कमरे से फॉरेंसिक टीम ने जुटाए ये साक्ष्य, पीड़िता के DNA टेस्ट की तैयारी

पाली थाना क्षेत्र में पड़ने वाले एक कस्बे में रहने वाली इस लड़की के साथ चार युवकों ने कथित रूप से अपहरण करके उसके साथ दुष्कर्म किया था। वहीं पीड़िता जब न्याय की गुहार लगाने थाने पहुंची तो वहां भी उसे उत्पीड़न का शिकार होना पड़ा। आरोप है कि वहां थानाध्यक्ष तिलकधारी सरोज ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया। 

ललितपुर : उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में एक नाबालिग युवती के साथ दुष्कर्म के मामले में जांच पड़ताल तेज हो गई है। पाली थाने के जिस कमरे में इंस्पेक्टर ने किशोरी के साथ कथित रूप से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था, लखनऊ और झांसी से आई फॉरेंसिक टीम ने उसका बारीकी से निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्रित किए हैं। इस दौरान फॉरेंसिक टीम कमरे से बेडशीट, चादर, तकिया और कुछ अन्य कपड़े अपने साथ ले गई। 

मामले की फॉरेंसिक जांच के लिए ललितपुर पहुंची टीम
पाली थाने में नाबालिग के साथ दुष्कर्म के बाद मिली जानकारी के मुताबिक थाने में किशोरी के साथ कथित दुष्कर्म के मामले की फॉरेंसिक जांच के लिए गुरुवार को लखनऊ-झांसी से टीम ललितपुर पहुंची थी।इन टीमों ने अपने हिसाब से पूरे मामले की जांच पड़तील शूरु की है। वहीं आरोपी इंस्पेक्टर को भी बुलाया गया है। जिसकी निशानदेही पर जिस कमरे में दुष्कर्म किया गया, वहां से सैंपल लिए गए। टीम ने कमरे में बेडशीट चादर और कुछ अन्य कपड़ों को फॉरेंसिक लैब भेजा है।

Latest Videos

डीआईजी ने भी मौके पर पहुंचकर घटना का निरीक्षण किया
 ये पूरा मामला हाईलाइट होने के बाद से पुलिस के आला अदिकारी भी एक्टिव हो गए है। जिसके बाद से एडीजी कानपुर जोन भानु भाष्कर ने भी मौके पर पहुंचकर घटना का निरीक्षण किया। मामले में हर पहलू की जांच की जा रही है। जानकारी तो यह भी मिल रही है कि पुलिस पीड़िता का डीएनए टेस्ट कराने की भी तैयारी में है, ताकि अधिक से अधिक सुबूत जुटाकर मामले की सच्चाई सामने लाई जा सके। अभी तक इस मामले में पीड़िता का मेडिकल बाल कल्याण समिति ने ही कराया था, खबर है कि अब पुलिस भी अलग से मेडिकल करा सकती है।

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी