ललितपुर में हुई नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म की घटना को लेकर पीड़िता के पिता ने रो-रो कर अपने दर्द को बयां किया है। उन्होंने SHO पर भी गंभीर आरोप लगाये हैं।
ललितपुर: उत्तर प्रदेश के ललितपुर में नाबालिग बेटी के साथ हुई घटना पर जब उसके पिता से बात की गई तो उन्होंने बताया कि 'गांव के 3 लड़के बच्ची को बहलाकर भोपाल ले गए थे’ जहां पर बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया। और घर आने के बाद उनकी बेटी ने उनको सारी कहानी बताई'। इस घटना के बाद पिता अपनी बेटी को लेकर पाली थाना पहुंचे। जहां पर प्रभारी तिलक धारी ने उनकी बेटी को सरकारी रूम पर बुलाया और रात भर रखा और उसके साथ दुष्कर्म किया'।
एडीजी एलओ प्रशांत कुमार ने लिया एक्शन
वहीं ललितपुर की घटना पर एडीजी एलओ प्रशांत कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 'घटना की जानकारी मिलने पर इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है,और इंस्पेक्टर समेत 6 लोगों पर केस दर्ज हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ADG जोन ने पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की और पाली थाने के पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया। उन्होंने आगे बताया कि इस मामलें में अबतक कुल 3 लोगों की गिरफ्तारी की गई है और DIG झांसी को मौके पर कैंप करने के निर्देश दिए है और जबतक खुलासा नहीं होता DIG मौके पर रहेंगे'।
क्या है पूरा मामला
बता दे कि ललितपुर में नाबालिग लड़की से पहले गैंगरेप और फिर थाने में दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। ललितपुर के पाली थाने के इंस्पेक्टर पर लड़की से दुष्कर्म का आरोप लगा है। आरोप लगने के बाद से थाना अध्यक्ष फरार है। उसको सस्पेंड कर दिया गया है। आरोपी इंस्पेक्टर समेत 6 पर मुकदमा दर्ज किया गया है। बाताया ये भी जा रहा है कि नाबालिग लड़की का अपहरण कर भोपाल में उसके साथ 4 लड़को ने बलात्कार किया और उसके बाद उसको ललितपुर छोड़ गए। इस पूरे मामले में जानकारी ये भी मिली है कि लड़की की मौसी ने ही लड़की को SHO के कमरें में छोड़कर आई थी।