यूपी चुनाव: अखिलेश यादव ने CM योगी पर कसा तंज, कहा- शाम को मुख्यमंत्री आवास पर धुआ उड़ता हुआ आया नजर

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सीएम योगी के 12 बजे सोकर उठने वाले बयान पर जोरदार हमला किया। उन्होंने कहा कि हम 12 बजे सोकर उठते है। जबसे उन्होंने 12 बजे की बात कहीं तबसे हमने भी उनके घर में नजर रखना शुरू कर दिया है। पता नहीं बाबा मुख्यमंत्री कहा से देखते है ये सब चीजे। और मैं देख रहा हूं कि शाम को मुख्यमंत्री आवास पर धुआ उड़ता नजर आ रहा है। 

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में तीन चरण बचे हैं, बाकी के चार चरणों में मतदान पूरा हो चुका है। अन्य तीन चरणों के लिए राजनीतिक दल पूरी ऊर्जा के साथ मैदान में उतरे है। साथ ही एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप की जुबानी जंग का सिलसिला जारी है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव हंडिया, प्रयागराज में जनसभा को संबोधित किया। सभा को संबोधित करने के दौरान उन्होंने सीएम योगी के 12 बजे सोकर उठने वाले बयान पर जोरदार हमला किया। उन्होंने कहा कि हम 12 बजे सोकर उठते है। जबसे उन्होंने 12 बजे की बात कहीं तबसे हमने भी उनके घर में नजर रखना शुरू कर दिया है। पता नहीं बाबा मुख्यमंत्री कहा से देखते है ये सब चीजे। और मैं देख रहा हूं कि शाम को मुख्यमंत्री आवास पर धुआ उड़ता नजर आ रहा है। अभी दो-तीन पहले देख रहा था कि पुताई वाले लोग मुख्यमंत्री आवास में जा रहे थे। हमने जानकारी करवाई तो पता लगा कि धुएं के दाग को मिटाने जा रहे है। बताओ बाबा जी जा रहे है कि नहीं जा रहे। 

मठाधीश तुम मठ में जाओ
अखिलेश ने भीड़ की तरफ इशारा करते हुए कहा कि इधर मैं देख रहा हूं बड़ा अच्छा नारा लगाया है। मठाधीश तुम मठ में जाओ, लगता है उन्होंने लखनऊ से गोरखपुर की पहले ही टीकट बुक कर ली है। उन्होंने आगे कहा कि हमारे सीएम ने इलाहाबाद का नया नाम रखा है प्रयागराज लेकिन बदनाम बहुत किया है। चाहे कुंभ का घोटाला हो, चाहे युवाओं को लाठियां चली हो, चाहे यहां के लोगों ने गंगा में बहती लाशें देखी हो, नाम भले बदला हो बदनामी भी बहुत कराई है।

Latest Videos

सपा मुखिया अखिलेश भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहते है कि युवाओं की उम्र बढ़ गई लेकिन भर्ती नहीं निकली। सरकार में बैठे लोगों के मुंह पर ताले लगे हुए हैं। सपा सरकार आएगी तो फौज की भर्ती के लिए यूपी सरकार को जो भी सहयोग करना पड़ेगा हम करेंगे। पुलिस की भर्ती भी बड़े पैमाने पर करेंगे। महंगाई के मुद्दे पर भाजपा के नेताओं के मुंह पर ताले लग गए हैं। ये कुछ नहीं बोले रहे हैं महंगाई को लेकर। समाजवादी सरकार बनते ही तीन महीने के अंदर जाति जनगणना करवाएंगी। 

अखिलेश कहते है कि बताओं नौजवानों जो आईएएस बनाए गए हैं, बिना परीक्षा के उसमें से कोई पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक बना है? जो काम दिल्ली की सरकार कर रही है वो यूपी की सरकार भी करने जा रही है। अगर यूपी में ये हुआ तो आपके पीसीएस बनने का सपना भी छीन लेंगेभाजपा के लोग कह रहे थे कि हवाई चप्पल वालों को हवाई जहाज में बैठाएंगे। इन्होंने सब हवाई जहाज बेच दिए। हवाई अड्डे, बंदरगाह बिक गए। रेलगाड़ी बिकने जा रही है और रेलगाड़ी के साथ-साथ रेलवे की जमीन भी बिक रही है। जो वाइस चॉन्सलर भी बनाए जा रहे हैं उनमें भी कोई आरक्षित वर्ग का नहीं है। बीजेपी आरक्षण को खत्म करना चाहती है।

बता दे कि अखिलेश ने ट्वीट कर भाजपा सरकार में हुए घोटाले को लेकर ट्वीट करा था। उन्होंने लिखा था कि आज़ादी की लड़ाई में तो भाजपा का कोई योगदान नहीं था…इसीलिए भाजपा के राज में नये तरह का 'भारत छोड़ो आंदोलन' है, जहाँ घोटालेबाज़ पैसा लेकर भारत छोड़कर जा रहे हैं। आम आदमी का KYC करवाने वाले बैंक क्या इनका KYC नहीं करवाते हैं। ये भाजपा के ताल-मेल से होने वाला घोटालों का घाल-मेल है।

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। 

यूपी चुनाव: सीएम योगी बोले- अब कोई माई का लाल कांवड़ यात्रा या मूर्ति विसर्जन को नहीं रोक सकता

सीएम योगी के गढ़ में अखिलेश और सहयोगी दलों की है यह तैयारी, मतदाताओं को साधने के लिए बनी खास रणनीति

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News