बयान बाण: प्रकृति का नियम कमल फाल्गुन में नहीं खिलता, पढ़ें 19 फरवरी को यूपी चुनाव में नेताओं के सियासी बोल

यूपी विधानसभा चुनाव में तीसरे चरण की वोटिंग के लिए चुनाव प्रचार अभियान शुक्रवार शाम को खत्म हो गया। इस चरण में 16 जिलों की 59 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार पर रोक के बाद अब सभी राजनीतिक दल चौथे चरण की तैयारियों में जुट गए हैं।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में तीसरे चरण की वोटिंग रविवार 20 फरवरी को है। इसके लिए चुनाव प्रचार अभियान शुक्रवार शाम को खत्म हो गया। इस चरण में 16 जिलों की 59 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार पर रोक के बाद अब सभी राजनीतिक दल चौथे चरण की तैयारियों में जुट गए हैं। 

#राजनाथ सिंह: गोंडा के कर्नल गंज में चुनाव प्रचार के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, पोल एजेंसियों और सर्वे के मुताबिक, पहले दो चरणों में भी बीजेपी को लगभग उतनी ही सीटें मिल रही हैं, जितनी 2017 के विधानसभा चुनाव में आई थी। 

Latest Videos

#योगी आदित्यनाथ:  पीलीभीत में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आप सोच सकते हैं कि नई हवा है लेकिन वही सपा है। सपा का हाथ आतंकियों के साथ। यह बात एक बार फिर साबित हुई है। 

यह भी पढ़ें: बयान बाण: 4.5 साल छिपे रहे और अब बाहर आए, उन पर चलेगा बुलडोजर, पढ़ें 18 फरवरी को यूपी चुनाव में चले सियासी तीर

#चंद्रशेखर: आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, कमल कभी फाल्गुन में नहीं खिलता। बीते 5 साल में यूपी में रोजगार मांगने पर युवाओं पर योगी जी के इशारे पर चलाई गई एक-एक लाठी  का हिसाब बाबा जी को गोरखपुर में देना होगा। 

#अखिलेश यादव: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने शनिवार को छात्रों की पिटाई के मामले में भाजपा पर एक ट्वीट वीडियो के माध्यम से निशाना साधा है। इस वीडियो में बच्चा एक्टिंग कर रहा है और बैक ग्राउंड से आवाज आ रही है. जिसमें कहा गया है, इतना तो मजनूं भी नहीं पीटा लैला के प्यार में, जितना बेरोजगार छात्र पीटे भाजपा के सरकार में। इसके बाद गाना बजता है, बेरोजगारी बा उत्तर प्रदेश में, अब मांगत बा अखिलेश के। 

यह भी पढ़ें: बयान बाण: कोई भी महिला अपनी पसंद से बुर्का नहीं पहनती...पढ़ें 17 फरवरी को यूपी चुनाव में किस नेता ने क्या कहा 

#केशव प्रसाद मौर्य: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को फतेहपुर में जनसभा को संबोधित करते सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, समाजवादी पार्टी तानाशाह है। वर्ष 2012 में जातिवाद बढ़ाकर सरकार बनाई और फिर आतंकियों से रिश्ते बनाए। अखिलेश जब आतंकियों के मुकदमे खत्म करने लगे तो हाई कोर्ट को रोक लगानी पड़ी। 

#ओंकार पांडेय: कांग्रेस प्रवक्ता ओंकार पांडेय ने शनिवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर निशाना साधते हुए कहा कि मौर्य ने प्रियंका गांधी पर की गई टिप्पणी प्रदेश की आधी आबादी का अपमान है। भाजपा के दिग्गज नेता अपनी हार सुनिश्चित देख कर पूरी तरह बौखलाहट में हैं और इस तरह का विवादित बयान दे रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: बयान बाण: 'सपा मतलब दंगा कराने वाली पार्टी' पढ़ें 31 जनवरी को क्या हैं यूपी के 10 चर्चित बयान 

#मायावती: बसपा सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को कहा कि दलितों का वोट पाने के लिए कांग्रेस नाटकबाजी कर रही है। सपा-भाजपा की सरकारों में विकास नहीं हुआ है। प्रदेश में इस बार भी बसपा की सरकार बनेगी। 

#प्रियंका गांधी वाड्रा: कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को रायबरेली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी में अगर कांग्रेस की सरकार आती है तो हम प्रदेश के हर जिले में लड़कियों के लिए स्कूल बनाएंगे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'