यूपी चुनाव: CM योगी का अखिलेश पर हमला, बोले-12 बजे सोकर उठेंगे, 2 बजे तैयार होंगे फिर शिवपाल जैसा आदमी समझाएगा

यूपी चुनाव 2022 के प्रचार के लिए मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ सुल्तानपुर की कादीपुर विधानसभा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि  'तुम 12 बजे सोकर उठोगे... 2 बजे तक तैयार होगे.. फिर शिवपाल जैसा आदमी समझाएगा। 

सुल्तानपुर: यूपी विधानसभा चुनाव का बुधवार को चौथे चरण का मतदान जारी है। इसके साथ ही सियासी बयानबाजी का दौर भी जारी है। सभी राजनीतिक पार्टियां आगमी चरणों के लिए चुनाव प्रचार प्रसार करने में लगी हुई है। मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को सुल्तानपुर की कादीपुर विधानसभा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि  'तुम 12 बजे सोकर उठोगे... 2 बजे तक तैयार होगे.. फिर शिवपाल जैसा आदमी समझाएगा। रटी रटाई बाते बोलोगे... कुछ समझ में आएगा क्या?'

सपा मुखिया की जमानत जब्त करेंगे
सुल्तानपुर में योगी आदित्यनाथ ने कहा सैफई खानदान जो हर बात पर लगातार अपना अधिकार जमाकर जबरदस्ती हड़पने की आदत डालता था। इस बार करहल के लोगों ने तय कर लिया है कि सपा मुखिया की जमानत ज़ब्त करेंगे। वहां की जनता का रुझान बता रहा हैं कि सपा का सूपड़ा साफ हो रहा है। बसपा ने पिछली विधानसभा चुनाव में 19 सीटें पाई थीं, इस बार उनकी सीटें आधी हो जाएगी और कांग्रेस को तो उसके नेता ही ले डूबेंगे। एक मजबूत सरकार दमदार होती है।

Latest Videos

भाजपा सरकार के वादों को दोहराया
सीएम योगी अपने वादे दोहराते हुए बोले कि कॉलेज जाने वाली मेधावी बेटी को स्कूटी फ्री में देंगे। होली-दिवाली में सिलेंडर फ्री में देंगे। 60+ महिला यूपी नगर निगम की बस में टिकट लेने के जरूरत नहीं पड़ेगी। यूपी के नौजवान के लिए वर्तमान में 1 करोड़ स्मार्टफोन और टैबलेट दे रही है। एक दमदार सरकार विकास की बड़ी-बड़ी परियोजनाएं लाती हैं। गरीब कल्याण योजनाओं को भी लागू करती हैं और अपराधियों और माफियाओं को भी सबक सिखाने का काम करती है। 

अमेठी में बोले थे सीएम योगी
बता दे कि इससे पहले सीएम योगी ने अमेठी में भी विपक्ष पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि सपा, बसपा, कांग्रेस ने राजनीति की लेकिन इनकी राजनीति का आधार जाति पर हुआ करता था। समाज की सुरक्षा से खिलवाड़ा करते थे। 2017 के पहले और अभी का परिवर्तन छुपा नहीं है। मेडिकल कॉलेज की सौगात समाजवादी पार्टी भी दे सकती थी लेकिन उसके पास विकास का विजन नही था। सपा अपने अलग ही एजेडे में चलती है। उनका एजेडा है अलग उसमें विकास की नही, सुख समृद्धि नही, लोक कल्याण का नहीं गरीब का नहीं नौजवानों के रोजगार का नहीं बेटियों की सुरक्षा के लिए सपा के एजेडे में कोई स्थान नहीं है। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

Exclusive: यूपी चुनाव के बीच मयंक जोशी बोले- अखिलेश मेरे दुश्मन नहीं, जनता जानती है उसको कहां वोट करना है

यूपी चुनाव: पीएम मोदी बोले- घोर परिवारवादियों के राज में कौशांबी को विकास के लिए तरसा दिया गया

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?