यूपी चुनाव: अमित शाह के बयान को मायावती ने बताया उनका बड़प्पन, कहा- अच्छा हुआ जो सच बोले

बसपा अध्यक्ष मायावती ने बुधवार को उम्मीद जताई कि उनकी पार्टी साल 2007 में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने की उपलब्धि दोबारा हासिल करेगी और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के सरकार बनाने के तमाम ख्वाब धरे के धरे रह जाएंगे। इसके साथ ही बसपा अध्यक्ष ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के लिए बोला कि यह तो उनका बड़प्पन है, जिसमें उन्होंने बसपा की प्रासंगिकता बरकरार रहने का जिक्र किया था।

Asianet News Hindi | Published : Feb 23, 2022 1:04 PM IST

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव में 23 फरवरी को चौथे चरण का मतदान पूरा हो चुका है। सभी राजनीतिक दल आगमी चरणों के लिए पूरी ऊर्जा के साथ मैदान में उतर चुके है। बसपा अध्यक्ष मायावती ने आज यानी बुधवार को उम्मीद जताई कि उनकी पार्टी साल 2007 में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने की उपलब्धि दोबारा हासिल करेगी और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) अध्यक्ष अखिलेश यादव के सरकार बनाने के तमाम ख्वाब धरे के धरे रह जाएंगे। इसके साथ ही बसपा अध्यक्ष ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को उनके उस बयान के लिए कहा यह तो उनका बड़प्पन है, जिसमें उन्होंने बसपा की प्रासंगिकता बरकरार रहने का जिक्र किया था।

दरअसल मायावती ने वोट डालने के बाद सोशल मीडिया ट्विटर हैंडल से प्रेस रिलीज साझा की है। उसमें लिखा है कि बसपा प्रमुख ने बुधवार सुबह सात बजे अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। मीडिया से बातचीत की है। इस दौरान उनसे एक सवाल पूछा गया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि बसपा भी मजबूती से चुनाव लड़ रही है। उसे दलितों एवं मुस्लिमों का काफी वोट मिल रहा है। इस सवाल के जवाब में मायावती ने कहा, मैं समझती हूं यह उनका बड़प्पन है कि उन्होंने जमीनी सच्चाई को स्वीकार किया है। मैं उन्हें बताना चाहती हूं कि पूरे उत्तर प्रदेश में बीएसपी को दलितों और मुस्लिमों का ही नहीं, बल्कि अति पिछड़े वर्गों का भी समर्थन मिल रहा है। सवर्ण जातियां भी साथ हैं। बसपा को सर्वसमाज का वोट मिल रहा है। मायावती ने दावा किया है कि वे 2007 की तरह पूर्ण बहुमत के आधार पर अपनी सरकार जरुर बनाएंगी।

Latest Videos

बता दे कि शाह ने पिछले दिनों कहा था बसपा ने अपनी प्रासंगिकता बनाए रखी है। हमारा मानना है कि उसे वोट मिलेंगे, मुझे नहीं पता कि वह कितनी सीटें पाएगी, लेकिन उसे वोट जरूर मिलेंगे। इस सवाल पर कि क्या वह सोचते हैं कि जाटव वोट बैंक बसपा के साथ है, शाह ने यह भी कहा था कि बहुत सारी सीटों पर मुसलमान भी बसपा का सहयोग करेंगे। इस सवाल पर कि क्या वह सोचते हैं कि जाटव वोट बैंक बसपा के साथ है, शाह ने यह भी कहा था कि बहुत सारी सीटों पर मुसलमान भी बसपा का सहयोग करेंगे।

लोगों ने सपा को खारिज कर दिया है- मायावती
इस बार जाटव वोट में सेंध लगाने के सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के दावों के बारे में मायावती ने कहा कि जाटवों का वोट हासिल करना एक सपना ही रहेगा। अखिलेश को पहले तो यह सोचना चाहिए कि उन्हें अपनी यादव बिरादरी का ही पूरा वोट मिल रहा है या नहीं। उन्होंने आरोप लगाया कि अखिलेश नकली अंबेडकरवादी हैं। हमें याद है कि उन्होंने किस तरह से दलित गुरुओं और महापुरुषों के नाम पर बनाए गए जिलों और योजनाओं के नाम बदल दिए थे।

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

यूपी चुनाव: 9 जिलों की 59 सीटों पर हुआ मतदान, EVM में कैद हुई दिग्गजों की किस्मत

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा