यूपी चुनाव 2022: मऊ सदर सीट से मुख्तार अंसारी लड़ेंगे चुनाव, कोर्ट ने जेलर को दिए ये निर्देश

मुख्तार अंसारी के अधिवक्ता दरोगा सिंह ने मंगलवार को विशेष न्यायधीश एमपी/ एमएलए कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर नामांकन प्रकिया पूरी कराने का आग्रह किया था। अधिवक्ता ने अपने प्रार्थना पत्र में बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी के नामांकन के लिए उनसे मिलने की इजाजत मांगी थी।  

मऊ: बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के जेल से ही नामांकन करने और चुनाव लड़ने का रास्ता साफ हो गया है। मुख्तार की तरफ से विशेष न्यायालय एमपी/एमएलए दिनेश चौरसिया की अदालत में लगाई गई अर्जी को स्वीकार कर लिया गया है। अदालत ने बांदा जेल के अधीक्षक को निर्देशित किया कि वह जेल मैनुअल के प्रावधानों और निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के तहत मुख्तार अंसारी की नामांकन प्रक्रिया की औपचारिकताएं पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। 

मुख्तार अंसारी से मिलने की अनुमती मांगी गई थी 
मुख्तार अंसारी के अधिवक्ता दरोगा सिंह ने मंगलवार को विशेष न्यायधीश एमपी/ एमएलए कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर नामांकन प्रकिया पूरी कराने का आग्रह किया था। अधिवक्ता ने अपने प्रार्थना पत्र में बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी के नामांकन के लिए उनसे मिलने की इजाजत मांगी थी।  प्रार्थना पत्र में कहा गया था कि मुख्तार अंसारी के नामांकन के लिए उनके अधिवक्ता, नोटरी अधिवक्ता, प्रस्तावक और फोटोग्राफर सहित कुल 22 लोगों के बांदा जेल में दाखिल होने की अनुमति मांगी गई थी। कहा गया था कि मुख्तार अंसारी का दो सेट में नामांकन पत्र पर हस्ताक्षर और उसका सत्यापन बांदा जेल अधीक्षक द्वारा कराया जाना जरूरी है। 

Latest Videos

कोर्ट ने दिया आदेश 
न्यायालय ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद जेल मैनुअल के प्रावधानों और निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों को देखते हुए अभियुक्त की नामांकन प्रक्रिया की औपचारिकता पूर्ण कराने का आदेश जारी किया है। न्यायालय ने ई-मेल के जरिए वरिष्ठ अधीक्षक जिला कारागार बांदा को अनुपालन भेजने का आदेश दिया है। 

बता दें कि मुख्तार अंसारी मऊ सदर सीट से लगातार पांच बार विधायक बनते रहे हैं। पिछली बार बसपा से मुख्तार विधायक बने थे।  इस बार उन्हें सपा गठबंधन में शामिल सुभासपा ने टिकट दिया है। फिलहाल भाजपा की तरफ से इस सीट पर अभी प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया है। 

UP Chunav 2022: मोदी-योगी शुक्रवार को पहुंचेंगे कासगंज, पटियाली में जनसभा को करेंगे संबोधित
 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो