UP Election 2022: खेल मंत्री अनुराग ठाकुर का सपा मुखिया पर तंज, कहा- दंगा कराते हैं अखिलेश

बागपत  के बड़ौत में आयोजित दंगल कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा से केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश दंगा कराते हैं और हम दंगल कराते हैं। हर कोई अब दंगा नहीं, बल्कि दंगल चाहता है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव इन सांसद खेल स्पर्धाओं पर सवाल उठाते हैं। लेकिन उनको सोचना चाहिए कि इनसे ही ग्रामीण प्रतिभाएं आगे बढ़कर देश के लिए मेडल जीतते हैं। 

बागपत: बड़ौत में जनता वैदिक कॉलेज के मैदान में आयोजित दंगल भाजपा से केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस दौरान अनुराग ठाकुर ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जिनकी सरकार में दंगे होते थे आज वो दंगल का विरोध कर रहे हैं। 

वो दंगल कराते हैं हम दंगल- अखिलेश

Latest Videos

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि अखिलेश दंगा कराते हैं और हम दंगल कराते हैं। हर कोई अब दंगा नहीं, बल्कि दंगल चाहता है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव इन सांसद खेल स्पर्धाओं पर सवाल उठाते हैं। लेकिन उनको सोचना चाहिए कि इनसे ही ग्रामीण प्रतिभाएं आगे बढ़कर देश के लिए मेडल जीतते हैं। 

ओलंपिक पदक विजेताओं ने भी लिया कार्यक्रम में हिस्सा

उन्होंने बताया कि दंगल में ओलंपिक पदक विजेता बंजरग पूनिया, बबीता फोगाट, योगेश्वर दत्त भी पहुंचे हैं। इसके अलावा पश्चिम उत्तर प्रदेश के जिला प्रभारी एवं करनाल सांसद संजय भाटिया, क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल, सगंठन मंत्री कर्मवीर सिंह, जिला प्रभारी हिमांशु मित्तल, भाजपा जिलाध्यक्ष सूरजपाल सिंह, विधानसभा प्रभारी अरविंद संगल और संयोजक के रूप में सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह मौजूद रहे।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM