थोड़े पैसे में लड़ा चुनाव और दर्ज की जीत, ये हैं यूपी के सबसे गरीब 3 विधायक

यूपी चुनाव में धनबल के दम पर नहीं बल्कि लोगों के सहयोग से भी कई नेताओं ने जीत दर्ज की है। अनिल प्रधान, श्रवण कुमार निषाद और गुड़िया कठेरिया का नाम यूपी के टॉप थ्री गरीब विधायकों की लिस्ट में शामिल है। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में धनबल और बाहुबल के साथ चुनाव लड़ते तो आपने कई बार देखा होगा। कई वीडियो सामने आए जब नेताओं ने धुंआधार रैलियां की और जमकर पैसे उड़ाए। लेकिन कुछ ऐसे भी विधायक इस लोकतंत्र में चुने गए हैं जो बिना धनबल के जनता के सहयोग से आगे आए हैं। उन्होंने धनबल और बाहुबल का घमंड रखने वाले प्रत्याशियों को शिकस्त दी और चुनाव में विजय पताका फहराई। आज हम आपको ऐसे ही तीन विधायकों के बारे में बताने जा रहे हैं। 
यह तीनों विधायक यूपी के टॉप थ्री गरीब विधायक हैं। 

1- अनिल प्रधान: समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़कर जीत दर्ज करने वाले अनिल प्रधान का नाम सबसे गरीब विधायकों की लिस्ट में नंबर 1 पर है। उनके पास महज 30 हजार 496 रुपए की संपत्ति है। उनके पास न तो कोई खुद का घर है न ही कोई जमीन। अनिल ने अपने हलफनामे में इस बारे में जानकारी दी थी। 

Latest Videos

2- श्रवण कुमार निषाद: भारतीय जनता पार्टी के टिकट श्रवण कुमार निषाद ने गोरखपुर के चौरी-चौरा सीट से चुनाव में विजय पताका फहराई है। श्रवण के पास कुल 72 हजार 996 रुपए की संपत्ति है। श्रवण ने बताया कि उनके नाम न तो कोई मकान है न ही कोई जमीन है। उन्होंने यह चुनाव धनबल के दम पर नहीं बल्कि लोगों के सहयोग से जीता है। 

3- गुड़िया कठेरिया: औरैया सीट से विधायक चुनी गई गुड़िया कठेरिया तीसरी बार विधायक चुनी गई हैं। भाजपा के सीट पर उन्होंने चुनाव जीता है। गुड़िया के पास 10 लाख 75 हजार रुपए की संपत्ति है। हालांकि उनके नाम कोई भी मकान या जमीन नहीं है। 

टॉप-10 विधायकों में यह नाम हैं शामिल 
सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ सीट से अपना दल (सोनेलाल) के विधायक विनय वर्मा
आजमगढ़ के मुबारकपुर सीट से सपा विधायक अखिलेश
पीलीभीत के बरखेड़ा से भाजपा विधायक जयद्रथ
सिद्धार्थनगर के कपिलवस्तु से श्यामधनी राही
जौनपुर के मुंगरा बादशाहपुर से पंकज
चंदौली के चकिया से कैलाश
गाजीपुर के मोहम्मदाबाद से सुहैब उर्फ मन्नु अंसारी
कुशीनगर में श्याम निशान यात्रा के दौरान हुए हादसे में व्यापारी की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक

Share this article
click me!

Latest Videos

Holi 2025 के मौके पर Parvesh Verma ने दिल्लीवालों से कर दिया ये बड़ा वादा!
Mathura में श्री कृष्ण जन्मभूमि के बाहर जमकर खेली गई होली, झूमते दिखे श्रद्धालु
Starlink Deal: PM Modi किसे करना चाहते हैं खुश...Jairam Ramesh ने कर दिया बड़ा दावा
'विपक्ष को क्यों नहीं पचते हैं मोदी', Giriraj Singh ने क्या कहा
Aamir Khan ने एक दिन पहले ही मनाया बर्थडे, पोज देखकर सभी हैरान #Shorts