सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर अपनी जनसभाओं के दौरान यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पर सीधा हमला बोलते हैं। दरअसल 23 फरवरी को गाजीपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ओपी राजभर ने सीएम योगी पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि योगी को गद्दी से हटाकर वहां भेजेंगे जहां भीख मांगने की ट्रेनिंग दी जाती है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में तीन चरण बचे हैं, बाकी के चार चरणों में मतदान पूरा हो चुका है। अन्य तीन चरणों के लिए राजनीतिक दल पूरी ऊर्जा के साथ मैदान में उतरे है। इसी कड़ी में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (OM Prakash Rajbhar) अपनी जनसभाओं के दौरान यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पर सीधा हमला बोलते हैं। दरअसल 23 फरवरी को गाजीपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ओपी राजभर ने सीएम योगी पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि योगी को गद्दी से हटाकर वहां भेजेंगे जहां भीख मांगने की ट्रेनिंग दी जाती है।
दरअसल, ओपी राजभर गाजीपुर में सपा (SP) गठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सीएम योगी जो कुछ भी सदन में कहते थे, उस पर हम कुछ नहीं कहेंगे। आपको लखनऊ की गद्दी से उठाकर वहां भेजेंगे, जहां भीख मांगने की ट्रेनिंग दी जाती है। साथ ही ओपी राजभर के इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स भी उनकी भाषा पर सवाल उठाने लगे है।
बता दे कि किठौर विधानसभा के लालपुर गांव में पहुंचे सुहेलदेव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर जनसभा को संबोधित करने के दौरान उन्होंने अपने भाषण में ओमप्रकाश राजभर पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा था कि ना नौकरी दी, नाकारोबार दिया व युवाओं को बेकार कर दिया, आवारा पशुओं से फसल बर्बाद हो रही है, सड़क हादसों में लोग मर रहे हैं लेकिन योगी सरकार ने ऐसा कोई काम नहीं किया जिसकी मैं तारीफ करूं ।
राजभर ने कहा कि हमारी सरकार आएगी तो 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी, 59000 शिक्षक भर्ती की जाएगी, पुरानी पेंशन बहाल की जाएगी। आपको बता दें कि ओमप्रकाश राजभर मेरठ की किठौर विधानसभा में गठबंधन प्रत्याशी शाहिद मंज़ूर के लिए जनसभा को संबोधित करने पहुँचे थे और शाहिद मंजूर को जिताने की अपील करते हुए नजर आए। इसके साथ ही उन्होंने गुर्जर समुदाय को विशेष तौर पर ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील करते हुए कहा कि हमारी सरकार आएगी तो 6 महीने के अंदर मिहिर भोज गुर्जर की प्रतिमा की स्थापना की जाएगी । उन्होंने कहा कि हम बातें नहीं काम करके दिखाते हैं। योगी मोदी सरकार ने सिर्फ अपना विकास किया है । 10 मार्च को यूपी में खदेड़ा होवेगा।
UP Election Info: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 403 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव।
यूपी चुनाव: अखिलेश यादव ने CM योगी पर कसा तंज, कहा- शाम को मुख्यमंत्री आवास पर धुआ उड़ता हुआ आया नजर
यूपी चुनाव: सीएम योगी बोले- अब कोई माई का लाल कांवड़ यात्रा या मूर्ति विसर्जन को नहीं रोक सकता