यूपी चुनाव: सपा मुखिया अखिलेश का विपक्ष पर बड़ा आरोप, बोले- BJP के राज में है नए तरह का भारत छोड़ो आंदोलन

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने यूपी चुनाव 2022 को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि आज़ादी की लड़ाई में तो भाजपा का कोई योगदान नहीं था…इसीलिए भाजपा के राज में नये तरह का भारत छोड़ो आंदोलन है, जहाँ घोटालेबाज़ पैसा लेकर भारत छोड़कर जा रहे हैं। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Vidhansabha Election)  में तीन चरण बचे हैं, बाकी के चार चरणों में मतदान पूरा हो चुका है। अन्य तीन चरणों के लिए राजनीतिक दल पूरी ऊर्जा के साथ मैदान में उतरे है। साथ ही एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप की जुबानी जंग का सिलसिला जारी है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि आज़ादी की लड़ाई में तो भाजपा का कोई योगदान नहीं था…इसीलिए भाजपा के राज में नये तरह का 'भारत छोड़ो आंदोलन' है, जहाँ घोटालेबाज़ पैसा लेकर भारत छोड़कर जा रहे हैं। आम आदमी का KYC करवाने वाले बैंक क्या इनका KYC नहीं करवाते हैं। ये भाजपा के ताल-मेल से होने वाला घोटालों का घाल-मेल है।

भाजपा नमक का कर्ज बताकर कर रही क्षीण
बता दे कि अखिलेश यादव ने इससे पहले भी ट्वीट कर भाजपा सरकार पर हमला बोला था। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि नोटबंदी ने अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ी, आर्थिक नीतियों ने व्यापारी तबाह कर दिए, लॉकडाउन ने मज़दूर भाइयों का जीवन नर्क बनाया और अब निजीकरण युवाओं से उनका हक़ और रोज़गार छीन रहा है। आम आदमी के पास सिर्फ 'आत्मसम्मान' बचा है, अब भाजपा उसे भी 'नमक का क़र्ज़' बताकर क्षीण करना चाहती है।

बहराइच में हुए थे हमलावर
आपको बता दे कि अखिलेश यादव ने बुधवार को बहराइच में जनता को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला। अखिलेश यादव ने कहा कि मुझे याद है जब नेपाल से चला परिवार लॉकडाउन में फंस गया। आपने अखबारों में पढ़ा होगा जब एक बच्चे का नाम लॉकडाउन रखा। अखबारों में खबर पढ़ने के बाद नेताओं को भेजकर परिवार की मदद की। जो लोग हम पर घोर परिवारवाद का आरोप लगा रहे हैं, वह बताएं लॉकडाउन में क्या मदद की है उन्होंने। यूपी में 90 मजदूरों की मदद उस दौरान हुई थी उन सभी की मदद सपा ने की थी। 

अखिलेश यादव ने मौजूदा सरकार पर हमलावर होते हुए कहा था कि एक परिवार वाले का दुख एक परिवारवाला ही समझ सकता है। इन्होंने(भाजपा सरकार) ने एक बार नहीं बल्कि जब मौका मिला तब जनता को समस्या दी है। नोटबंदी के इतने वर्ष गुजरने के बाद भी आज भ्रष्ट्राचार नहीं रुका है। डबल इंजन की सरकार में अगर कुछ भी डबल हुआ है तो वह मंहगाई है। यह लोग झूठे लोग हैं आप मदद करिए। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। 

सीएम योगी के गढ़ में अखिलेश और सहयोगी दलों की है यह तैयारी, मतदाताओं को साधने के लिए बनी खास रणनीति

यूपी चुनाव: सिराथू में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने किया संवाद, जीत के लिए जनता से की ये अपील

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna