यूपी चुनाव: CM योगी की रैली में दिखी 4 साल की बुलडोजर गर्ल, भगवामय हुआ माफिया अतीक अहमद का गढ़

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल पांचवे चरण के मतदान के प्रचार के आखिरी दिन प्रयागराज में ताबड़तोड़ जनसभा और रैली कर भाजपाइयों में जोश भरा। जनसभा के बाद योगी ने शाम पांच बजे प्रयागराज शहर पश्चिमी विधानसभा में बीजेपी के प्रत्याशी सिद्धार्थनाथ के समर्थन में रैली की। जिसके बाद से माफिया अतीक अहमद का गढ़ भगवामय हुआ नजर आया। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 26, 2022 5:40 AM IST

प्रयागराज: यूपी विधानसभा चुनाव का प्रचार प्रसार काफी जोरो से चल रहा है। सभी राजनीतिक दल पांचवे चरण के प्रसार में लगे हुए थे। राज्य में बुलडोजर बाबा का खिताब पा चुके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल पांचवे चरण के मतदान के प्रचार के आखिरी दिन प्रयागराज में ताबड़तोड़ जनसभा और रैली कर भाजपाइयों में जोश भरा। योगी ने करछना और प्रतापपुर विधानसभा में जनसभा की। जनसभा के बाद योगी ने शाम पांच बजे प्रयागराज शहर पश्चिमी विधानसभा में बीजेपी के प्रत्याशी सिद्धार्थनाथ के समर्थन में रैली की। रैली में युवाओं में जहां जबरदस्त जोश दिखा तो वहीं चार साल की कनिका अग्रवाल भी अपने माता-पिता के साथ रैली में पहुंची थी। खास बात यह है कि कनिका अपने सिर पर बुल्डोजर का टॉय बतौर समर्थन लगा कर पहुंची थी।

कनिका से पूछे जाने पर उसने कहा की "योगी मोदी जय श्रीराम"। तो वहीं दूसरी तरफ उसके माता पिता का कहना था की वह योगी का समर्थन इसलिए करने आए है क्यों कि आज शहर पश्चिमी विधानसभा उनके कारण ही भयमुक्त हुआ है। कनिका के माता-पिता का कहना है कि एक बार फिर सत्ता में लौटें ताकि बुलडोजर चलता रहे। उसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शाम पांच बजे शहर पश्चिमी विधानसभा के नंदी चौराहा से जनसभा शुरू की, उसके बाद 5:50 पर शिव मिष्ठान भंडार दुर्गा मंदिर, जगमाल हाथा चकिया मोड़ कर्बला तिराहा, बनर्जी तिराहा, कर्बला चौराहा, मछली बाजार चौराहा, हिम्मतगंज, खुल्दाबाद चौराहा, गाड़ीवान टोला से होते हुए डफरिन हॉस्पिटल के गेट नखास कोना चौराहे पर समाप्त हुआ।

Latest Videos

भगवा में हुई अतीक अहमद की गलियां
सीएम योगी की रैली के दौरान करबला का इलाका पूरी तरह भगवामय नजर आया। जय श्रीराम के जय घोष के साथ पूरा इलाका गूंजता रहा। रैली के दौरान तमाम लोगों का कहना था कि इस इलाके में 2017 के पहले की अतीक अहमद के नाम का खौफ था। लेकिन आज हम आराम से अपना व्यवसाय कर सकते है। लोगों ने कहा एक बार फिर यहां की जनता बीजेपी और योगी को समर्थन देने जा रही है। जनसभा के दौरान तमाम मुस्लिम महिलाओं ने अपने मोबाइल में योगी की तस्वीर और वीडियो भी कैद किया। इस दौरान उनके चेहरे पर साफ तौर से खुशी देखी जा सकती थी।

सैफई से लेकर अयोध्या तक सभ कुछ साध गए योगी
प्रयागराज की करछना विधानसभा और मेजा विधानसभा में आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए सैफई महोत्सव के सहारे जहां समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा, वहीं अयोध्या, मथुरा, काशी और दिव्य कुंभ के सहारे प्रयागराज मतदाताओं को अपने पाले में करते नजर आए। योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज के विकास और गंगा एक्सप्रेस वे का भी जिक्र किया। आज शाम छः बजे प्रयागराज समेत पांचवे चरण की 61 विधानसभाओं के लिए प्रचार थम गए। अब 27 फरवरी को मतदान होने है। पिछले चुनाव में प्रयागराज की 12 विधानसभा सीटों में 8 बीजेपी और एक अपना दल एस को मिली थी. वहीं, एक सीट सपा और दो बसपा के पास थी। अब कितनी सीट किसके पाले में जायेंगी यह देखने वाली बात होगी।

यूपी चुनाव के बीच हनुमान गढ़ी के दर्शन के बाद अखिलेश यादव ने फोटो ट्वीट कर दिया खास संदेश

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?
चीन को चैन से सोने न देगा ये ड्रोन, , Joe Biden - PM Modi ने पक्की की डील
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee