यूपी चुनाव: अयोध्या से सपा प्रत्याशी अभय सिंह हुए रिहा, देर रात हुए बवाल के बाद पुलिस ने किया था गिरफ्तार

सपा व भाजपा समर्थकों में पथराव, मारपीट के बाद गिरफ्तारी के बाद अब सपा प्रत्याशी अभय सिंह को 5 लाख के निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया है। इसके साथ ही भाजपा समर्थक विकास सिंह को भी निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया।

अयोध्या: गोसाईगंज से सपा प्रत्याशी व पूर्व विधायक अभय सिंह के समर्थक व भाजपा प्रत्याशी आरती तिवारी के समर्थकों में बवाल के मामले में एक नया मोड़ आ गया है। सपा व भाजपा समर्थकों में पथराव, मारपीट के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया था। लेकिन सपा प्रत्याशी अभय सिंह को 5 लाख के निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया। इसके साथ ही भाजपा समर्थक विकास सिंह को भी निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया है। एफआईआर दर्ज होने के बाद दोनों मुख्य आरोपियों सहित 7 को पुलिस लाइन में रखा गया था। मुचलके के बाद सभी को पुलिस लाइन से  रिहा कर दिया गया है।

बता दे कि गोसाईगंज से सपा प्रत्याशी व पूर्व विधायक अभय सिंह के समर्थक व भाजपा प्रत्याशी आरती तिवारी के समर्थकों में बवाल को लेकर पुलिस जांच के बाद सपा प्रत्याशी व पूर्व विधायक अभय सिंह समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था। महाराजगंज पुलिस ने सपा प्रत्याशी अभय सिंह को उनके आवास पहुंचकर उन्हें कस्टडी में ले लिया था। देर रात नेव कबीरपुर चौराहे पर भाजपा प्रत्याशी के समर्थकों ने सपा समर्थकों पर हमले का आरोप लगाया था। इसके साथ ही सपा के समर्थकों ने महाराजगंज थाने में भी पथराव किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हुआ।

Latest Videos

अभय सिंह ने लगाया था जानलेवा हमले का आरोप
सपा जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव का आरोप था कि दोनों उम्मीदवारों के साथ पुलिस बल की तैनाती के साथ कड़ी सुरक्षा की मांग उन्होंने प्रशासन से की थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। उधर, अभय सिंह का आरोप था कि उनके ऊपर जानलेवा हमला किया गया है। उनके गार्ड को पत्थर मारा गया और उन पर सामने से फायरिंग की गई, लेकिन वे बच गए। उन्होंने आरोप लगाया था कि खब्बू तिवारी जेल से सब कुछ करवा रहे हैं, लेकिन प्रशासन मौन है।

इस मामले में भाजपा प्रत्याशी आरती तिवारी के समर्थक विशाल सिंह का आरोप था कि उनके समर्थकों पर सपा के समर्थकों ने हमला कर 4 गाड़ियों को तोड़ डाला है। इसके पहले भी दो स्थानों पर दोनों बाहुबलियों के समर्थकों के बीच बीकापुर कोतवाली में भिड़ंत हुई। जिसमें अभय सिंह के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया था। बीजेपी समर्थित उम्मीदवार का आरोप है कि उनकी आधा दर्जन गाड़ियों को बुरी तरीके से तोड़ा गया है। घटना की जानकारी के लिए एसएसपी को बार-बार फोन पर संपर्क किया गया पर फोन नहीं उठा।

यूपी चुनाव: डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने अखिलेश यादव पर कसा तंज, कहा- आप बदतमीज नहीं, आपके संस्कार गलत

UP Chunav 2022: अखिलेश यादव बोले- पहले दो चरणों में हम लगा चुके हैं शतक

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina