यूपी चुनाव: स्वामी प्रसाद पर हुए हमले को लेकर बोले अखिलेश- बाकी दो चरणों में BJP को ज़ीरो करके देंगे इसका जवाब

Published : Mar 02, 2022, 12:20 PM IST
यूपी चुनाव: स्वामी प्रसाद पर हुए हमले को लेकर बोले अखिलेश- बाकी दो चरणों में BJP को ज़ीरो करके देंगे इसका जवाब

सार

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर हुए हमले को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि जनता इसका जवाब बाकी दो चरणों में भाजपा को जीरो करके देंगे। इस सरकार से किसी कार्रवाई की अपेक्षा ही बेमानी है। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Vidhansabha Election) को लेकर राजनीतिक दल जोरो-शोरो से प्रचार कर रहे है। सभी पार्टियां 2022 में उत्तर प्रदेश की सत्ता में आने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है। इस बीच ही सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर हुए हमले को लेकर समाजवादी पार्टी व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि जनता इसका जवाब बाकी दो चरणों में भाजपा को जीरो करके देंगे। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्या जी पर हुआ हमला हारते हुए लोगों की अति निंदनीय हरकत है। ये हमला सपा-गठबंधन के हर दल के कार्यकर्ता व उनके नेताओं के ऊपर किये गये हमले के समान है। सब मिलकर इसका जवाब बाकी दो चरणों में भाजपा को ज़ीरो करके देंगे। इस सरकार से किसी कार्रवाई की अपेक्षा ही बेमानी है। 

बता दें कि कुशीनगर में मंगलवार को समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर हमला हुआ था। पथराव में काफिले की कई गाड़ियों के शीशे टूटे हैं। यहां फाजिलनगर में सपा और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हुई है। आरोप है कि रोड शो के दौरान पूर्व मंत्री और फाजिलनगर से सपा प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्या के काफिले पर हमला किया गया। वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वामी प्रसाद के समर्थकों पर पथराव करने का आरोप लगाया है। यहां भाजपा से सुरेंद्र सिंह कुशवाहा चुनाव लड़ रहे हैं। इस घटना के बाद स्वामी प्रसाद मौर्या और उनके समर्थक धरने पर बैठ गए हैं। आसपास फोर्स तैनात कर दी गई है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।

जमकर बोला बीजेपी पर हमला
संघमित्रा मौर्य समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अपने पिता स्वामी प्रसाद मौर्या का प्रचार कर रही थीं। मंगलवार को फाजिलनगर में कथित तौर पर सपा के काफिले पर हमले के दौरान बीजेपी सांसद का वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में वह सपा के काफिले के साथ दिख रहीं और बीजेपी के खिलाफ मोर्चा लेती दिख रहीं। संघमित्रा मौर्या ने कहा कि बीजेपी के गुंडों ने उनके पिता स्वामी प्रसाद मौर्या के साथ मारपीट की है, उनके काफिले पर हमला किया। गाड़ियों को तोड़ा गया, सड़कों पर खून सपा कार्यकर्ताओं के खून बहाए गए। 

उन्होंने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जो बीजेपी प्रदेश में दंगामुक्त शासन की बात करती है, उसका असली चेहरा उजागर हुआ है। उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रत्याशी ने उनके पिता पर हमला किया है। खुलेआम कहती हूं कि 3 मार्च को जनता ऐसे हुड़दंगियों को सबक सिखाएगी और स्वामी प्रसाद मौर्या को जीताकर भेजेगी। उन्होंने कहा कि जब मुझे पता चला कि मेरे पिता पर हमला हुआ है तो बाजार में मुझे भी घेरा गया। भाजपा ने एक महिला को घेरा, जो खुद बीजेपी की सांसद है। उन्होंने कहा कि बीजेपी का सूपड़ा साफ हो जाएगा। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव।

यूक्रेन मामले को लेकर अखिलेश का BJP नेता पर पलटवार, कहा- भाजपाइयों की आदत है दूसरों में दोष ढूंढने की

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

फोन में एक तस्वीर देख 2 बेटी संग मिलकर मां ने अपने लिव-इन पार्टनर का किया मर्डर और फिर...
कौन हैं ये फेमस कथावाचक, जो बीजेपी के बड़े नेता की बनने जा रहीं बहू