यूपी चुनाव: अखिलेश ने CM योगी पर परिवारवाद का लगाया आरोप, कहा- मठ में बैठे मुख्यमंत्री बाबा हैं असल परिवारवादी

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने महराजगंज के सिसवा विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जो घोर परिवारवादी है, उन्हें पता ही नहीं है कि उनके रिश्तेदार ना होते तो बाबा मुख्यमंत्री को स्थान ना मिलता। अगर कोई परिवारवादी है तो बाबा मुख्यमंत्री हैं जो मठ में बैठे हैं।

महराजगंज: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Vidhansabha Election) में रविवार से पांच चरणों का मतदान पूरा हो जाएगा। सभी राजनीतिक दल बाकी बचे दो चरणों के लिए पूरे जोर-शोर से लग चुके है। लेकिन ऐसे में सभी पार्टी के नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने का दौर भी जारी है। जुबानी जंग का सिलसिला समय के साथ बढ़ गया है। इस जंग के बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जो घोर परिवारवादी है, उन्हें पता ही नहीं है कि उनके रिश्तेदार ना होते तो  बाबा मुख्यमंत्री को स्थान ना मिलता। अगर कोई परिवारवादी है तो बाबा मुख्यमंत्री हैं जो मठ में बैठे हैं।

बता दें कि महराजगंज जनपद की 5 विधानसभा सीटों पर छठवें चरण में आगामी 3 मार्च को मतदान होने हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महाराजगंज जनपद के सिसवा विधानसभा में सपा गठबंधन के प्रत्याशियों के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। 

Latest Videos

गर्मी निकालने पर क्या कहा
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जो गर्मी निकालने की बात कर रहे थे जबसे चार चरणों के वोट पड़े हैं तबसे पार्टी के नेता और कार्यकर्ता ठंडे पड़ गए हैं। इस बार जो वोट पड़ेंगे तो सपा के कार्यकर्ता गर्मी निकालने वालों का भाप निकालने का काम करेंगे। 

बीजेपी पर लगाए ये आरोप
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने भाजपा पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जो लोग कहते थे कि चप्पल पहनने वाला हवाई जहाज पर चढ़ेगा उन लोगों ने हवाई जहाज और हवाई अड्डे को बेच दिया। सरकार ने रेलवे स्टेशन और रेलवे स्टेशन की कीमती जमीन को बेच दिया पानी के जहाज और बंदरगाह भी बेच दिया। भारतीय जनता पार्टी से ज्यादा झूठ बोलने वाली पार्टी कोई नहीं है। यह सब इसलिए बेच रहे है कि न रहेगा बांस और न बजेगी बांसुरी। 

BJP वाले आरोप लगा रहे है कि हम पिछड़ो-दलितों का खयाल नहीं रखते। हम उनसे पूछते है आपने कितने IAS-IPS पिछड़े और दलित वर्ग से बना दिए। जो बैकडोर से IAS बनाए, उनमें कितने दलित थे? अब ये यूपी में भी बैकडोर से PCS बनाने का काम करने वाले है। भाजपा के नेता बहुत झूठ बोलते है। 

भाजपा वालों ने खाद्य की चोरी
अखिलेश कहते है कि यह दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है। लेकिन इनके नेता कितना झूठ बोलते है। किसान खाद्य लेने गए तो मिली नहीं, बोरी घर में लाए तो 5 किलो चोरी हो गया। बिजली मंहगी हो गई, डीजल पेट्रोल मंगा हुआ। मंहगाई बढ़ाने का काम कर रहे है। सपा मुखिया कहते है कि अभी तो बोरी से 5 किलो की चोरी कर रहे है, दोबारा सरकार में आए तो 10 किलो की चोरी करेंगे। पेट्रोल 100 के पार है अभी, इनकी सरकार बन गई तो 200 के पार होगा। 

नौकरी देने का काम करेंगे-अखिलेश
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश ने कहा कि उनकी सरकार आई तो 22 लाख नौजवानों को आईटी के क्षेत्र में नौकरी देने का काम करेगी। बीएड और टेट वाले 5 साल से इंतजार कर रहे हैं। कोरोना की बीमारी जब से आई है तबसे बच्चों की पढ़ाई बर्बाद हो गई है। अगर मौजूदा सरकार रही तो बच्चों का भविष्य अंधकार में चला जाएगा इसलिए सपा ने तय किया है कि जो 11 लाख नौकरियां खाली हैं। सरकार बनी तो नौजवानों को नौकरी देने का काम किया जाएगा। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव।

यूपी चुनाव: शिवराज ने अखिलेश पर साधा निशाना, कहा- उनके शासन में अपराधी खिलखिलाते थे, अब जेल में बिलबिलाते हैं

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी