यूपी चुनाव: गोरखपुर में अखिलेश ने BJP पर साधा निशाना, कहा- भाजपा ने देश और प्रदेश को पीछे ले जाने का किया काम

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव गोरखपुर के चिल्लूपार विधानसभा से जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि इस सरकार ने गरीब जनता को दुख और तकलीफ दी है। आज जब हम BJP से लड़ रहे है तब हमें वो फैसले याद करने पड़ेंगे। जिन्होंने देश और प्रदेश को पीछे ले जाने का काम किया है।

गोरखपुर: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Election) के चार चरणों का मतदान पूरा हो चुका है। राज्य में आज पांचवे चरण का मतदान जारी है। लेकिन इसके साथ ही सभी राजनीतिक दलों ने बाकी दो बचे चरणों के मतदान को लेकर चुनाव प्रचार प्रसार को तेज कर दिया है। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव गोरखपुर के चिल्लूपार विधानसभा से सपा प्रत्याशी विनय तिवारी की एतिहासिक जीत के लिए जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि इस सरकार ने गरीब जनता को दुख और तकलीफ दी है। आज जब हम BJP से लड़ रहे है तब हमें वो फैसले याद करने पड़ेंगे। जिन्होंने देश और प्रदेश को पीछे ले जाने का काम किया है। कहा था कि नोटबंदी से कालाधन और भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगा। आधी रात को GST लागू कर दी और कहा फायदा होगा लेकिन उद्योग बर्बाद हो गए।

बाबा मुख्यमंत्री यहां के होते हुए नहीं दी नौकरी
अखिलेश कहते है कि यह लोग जो कह रहे थे कि हवाई चप्पल वालों को हवाई जहाज में बिठाएंगे। इन्होंने सब हवाई जहाज, हवाई अड्डे बेच दिए। वो कहावत तो सुनी होगी आपने कि ना रहेगा बांस, ना बजेगी बांसुरी। इसलिए आरक्षण खत्म करने के लिए सब कुछ बेच रहे है। बाबा मुख्यमंत्री तो यही के थे। ये किस को नौकरी देते थे, किस को रोजगार देते थे? बताओ चिल्लूपार विधानसभा के लोगों किस को नौकरी दी इन्होंने?

Latest Videos

सीएम योगी पर कसा तंज
अखिलेश सीएम योगी पर तंज कसते हुए बोलते है कि बाबा मुख्यमंत्री ने आपको लैपटॉप नहीं दिए, क्यों कि वो खुद चलाना नहीं जानते हैं। बाबा जी तो स्मार्ट फोन भी चलाना नहीं जानते हैं। आपने उनकी एक तस्वीर देखी होगी जिसमें वो खुद पूरब देख रहे है और जनता पश्चिम। जो मुख्यमंत्री आज के जमाने में लैपटॉप ना चला पाए वो कंप्यूटर और स्मार्ट फोन की अहमीयत ना समझते हो वो प्रदेश को कैसे चलाएंगे? पहले, दूसरे, तीसरे, चौथे चरण में वोट पड़ चुका है। पांचवे चरण में आज वोट पड़ रहा है। सभी ने फैसला ले लिया है कि बाबा जी को वापस मठ में भेज देंगे। हम परिवार वाले लोग जब घर जाते है तो कुछ लेकर जाते है। इसी लिए हम बाबा जी से कहते है कि जब वापस आना तो अपने गुल्लू के लिए बिस्किट लेते जाना। 

2013 भर्ती में आपके साथ हुआ भेदभाव
सपा अध्यक्ष कहते है कि ये इलाका तो वो है जहां बाढ़ का सामना करना पड़ता है। यहां के लोग तकलीफ में गुजारा करते है। 5 साल का इंतजार लोगों ने किया वो परेशानी भरा रहा। मैं आप नौजवानों से कहना चाहता हूं कि आप समाजवादियों की सरकार बनाइए, मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि सरकार के जितने भी पद खाली हैं सभी भरेंगे और अपने नौजवानों को नौकरी देने का काम समाजवादी लोग करेंगे। ये गर्मी निकालने की बात करते हैं हम सपा सरकार बनने पर 11 लाख पदों को भर के भर्ती निकालने का काम करेंगे। उत्तर प्रदेश की 2013 भर्ती में आपके साथ भेदभाव हुआ था। आपका नाम सूची में आ गया था लेकिन बाबा मुख्यमंत्री ने आपका नाम सूची से हटा दिया।

सपा सरकार बनने पर मिलेंगे नौजवानों को रोजगार
समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश आगे कहते है कि याद है लखनऊ में उद्योगपति बुलाए गए थे। उन्हें कहा गया कि यूपी में कारखाने लगाओ, 5 लाख करोड़ के समझौते हुए। बताओ गोरखपुर के हमारे नौजवान साथियों अगर किसी को उन कारखानों में नौकरी और रोजगार मिला हो तो बता दो। सपा सरकार बनने पर हम नौजवानों के लिए भर्ती निकालेंगे, पुलिस और फ़ौज में भी भर्ती निकालेंगे। सभी 11 लाख पदों को भरेंगे। ये लोग हमारे और आपके बीच खाई पैदा करते है। यह लोग कहते हैं कि एक ही लोग हैं जो मलाई खा रहे हैं। हम आपसे कह रहे हैं सपा सरकार बनेगी तो सबसे पहला फैसला होगा कि जितने भी दलित पिछड़े हैं उनकी जाति जनगणना हो जाए और सबको आबादी के हिसाब से हक-सम्मान मिले। ये जोश और उत्साह बता रहा है कि गोरखपुर के चिल्लूपार विधानसभा से सपा प्रत्याशी श्री विनय तिवारी की ऐतिहासिक जीत होने जा रही है।
ना सिर्फ इनकी जीत हो रही है बल्कि गोरखपुर के सभी प्रत्याशी ऐतिहासिक वोटों से जीत रहे है।

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव।

UP Chunav 2022: पांचवें चरण की 61 सीटों पर मतदान शुरू, इन दिग्गज नेताओं की साख दांव पर

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News