यूपी चुनाव: BJP छोड़ने के बाद सुरेन्द्र सिंह ने किया निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान, कहा- भाजपा को हराऊंगा

Published : Feb 08, 2022, 07:11 PM ISTUpdated : Feb 08, 2022, 07:12 PM IST
यूपी चुनाव: BJP छोड़ने के बाद सुरेन्द्र सिंह ने किया निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान, कहा- भाजपा को हराऊंगा

सार

यूपी विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा के सुरेंद्र सिंह ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया हैं। सुरेंद्र सिंह को बीजेपी के सिंबल पर 2017 के चुनाव में बैरिया से विधायक निर्वाचित हुए थे लेकिन 2022 के विधानसभा चुनाव में काट दिया है। 

बलिया: बीजेपी के बहादुर विधायक सुरेंद्र सिंह अब निर्दल चुनाव लड़ेंगे। सुरेंद्र सिंह को बीजेपी (BJP) के सिंबल पर 2017 के चुनाव में बैरिया से विधायक निर्वाचित हुए थे। बीजेपी ने सुरेंद्र सिंह का टिकट 2022 के विधानसभा चुनाव में काट दिया है। ऐसे में सुरेंद्र सिंह ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) से चुनाव लड़ने की खबरों को खारिज करते हुए निर्दल के तौर पर चुनावी रण में ताल ठोकने की बात कही है। सुरेंद्र सिंह समय-समय पर अपने विवादित बयानों के कारण बीजेपी के लिए परेशानी का सबब बनते रहें है। उन्होंने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया हैं। सुरेंद्र सिंह ने यह भी कहा कि वह अपने राजनीतिक प्रभाव का इस्तेमाल कर बलिया के अन्य सीटों पर बीजेपी कैंडिडेट को हराने की कोशिश करेंगे।

बीजेपी की सदस्यता से इस्तीफा
सुरेंद्र सिंह पिछले कई दिनों से लखनऊ में टिकट वितरण के सिलसिले में कैंप कर रहे थे। लेकिन बीजेपी की सूची में बैरिया विधानसभा से योगी सरकार के मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल को टिकट दिए जाने के बाद वह मंगलवार को बैरिया पहुंचे। बैरिया के लोगों ने सुरेंद्र सिंह का जोरदार स्वागत किया। इन सबके बीच सुरेंद्र सिंह ने मीडिया को बताया कि अब उन्होंने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। भारतीय जनता पार्टी से अब उनका कोई वास्ता नहीं रह गया है।

बीजेपी से अब कोई वास्ता नहीं
स्वागत कार्यक्रम के बीच मीडिया से बात करते हुए सुरेंद्र सिंह ने कहा कि किसी भी दल से टिकट हासिल करने के लिए वह याचना नहीं करेंगे। बल्कि अब वह जान चुके हैं कि उनका नाम बैरिया विधानसभा क्षेत्र (Baria Vidhansabha Area) के जनता के दिल में बसता है। ऐसे में वह किसी दल के नहीं, जनता के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। सुरेंद्र सिंह ने समाजवादी पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ने के सवाल के जवाब में मीडिया को बताया कि वह स्वयं किसी दल की याचना, टिकट हासिल करने के लिए नहीं करेंगे। लेकिन अगर कोई पार्टी खुद उनसे संपर्क कर टिकट देने का प्रस्ताव देती है तो वह उस पर विचार कर सकते हैं। अन्य राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों की तरफ इशारा करते हुए सुरेंद्र सिंह ने यह भी कहा कि राजनीतिक दुकान चलाने वाले हारेंगे और  जनता उन्हें विजयी बनाएगी। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि बलिया के अन्य सीटों पर वह अपने राजनीतिक प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए बीजेपी उम्मीदवारों को हराने की कोशिश करेंगे।

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

ममता बनर्जी पर बरसे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, कहा- 'लोकतंत्र के साथ की BJP कार्यकर्ताओं की हत्या'

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

बरेली वालों तैयार रहें! मेट्रो दौड़ने में बस थोड़ा वक्त ओर!
ई-चालान इंटीग्रेशन से UP में सड़क सुरक्षा मजबूत, 17 जिलों में शुरू हुई प्रक्रिया