यूपी चुनाव: BJP छोड़ने के बाद सुरेन्द्र सिंह ने किया निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान, कहा- भाजपा को हराऊंगा

यूपी विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा के सुरेंद्र सिंह ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया हैं। सुरेंद्र सिंह को बीजेपी के सिंबल पर 2017 के चुनाव में बैरिया से विधायक निर्वाचित हुए थे लेकिन 2022 के विधानसभा चुनाव में काट दिया है। 

बलिया: बीजेपी के बहादुर विधायक सुरेंद्र सिंह अब निर्दल चुनाव लड़ेंगे। सुरेंद्र सिंह को बीजेपी (BJP) के सिंबल पर 2017 के चुनाव में बैरिया से विधायक निर्वाचित हुए थे। बीजेपी ने सुरेंद्र सिंह का टिकट 2022 के विधानसभा चुनाव में काट दिया है। ऐसे में सुरेंद्र सिंह ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) से चुनाव लड़ने की खबरों को खारिज करते हुए निर्दल के तौर पर चुनावी रण में ताल ठोकने की बात कही है। सुरेंद्र सिंह समय-समय पर अपने विवादित बयानों के कारण बीजेपी के लिए परेशानी का सबब बनते रहें है। उन्होंने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया हैं। सुरेंद्र सिंह ने यह भी कहा कि वह अपने राजनीतिक प्रभाव का इस्तेमाल कर बलिया के अन्य सीटों पर बीजेपी कैंडिडेट को हराने की कोशिश करेंगे।

बीजेपी की सदस्यता से इस्तीफा
सुरेंद्र सिंह पिछले कई दिनों से लखनऊ में टिकट वितरण के सिलसिले में कैंप कर रहे थे। लेकिन बीजेपी की सूची में बैरिया विधानसभा से योगी सरकार के मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल को टिकट दिए जाने के बाद वह मंगलवार को बैरिया पहुंचे। बैरिया के लोगों ने सुरेंद्र सिंह का जोरदार स्वागत किया। इन सबके बीच सुरेंद्र सिंह ने मीडिया को बताया कि अब उन्होंने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। भारतीय जनता पार्टी से अब उनका कोई वास्ता नहीं रह गया है।

Latest Videos

बीजेपी से अब कोई वास्ता नहीं
स्वागत कार्यक्रम के बीच मीडिया से बात करते हुए सुरेंद्र सिंह ने कहा कि किसी भी दल से टिकट हासिल करने के लिए वह याचना नहीं करेंगे। बल्कि अब वह जान चुके हैं कि उनका नाम बैरिया विधानसभा क्षेत्र (Baria Vidhansabha Area) के जनता के दिल में बसता है। ऐसे में वह किसी दल के नहीं, जनता के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। सुरेंद्र सिंह ने समाजवादी पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ने के सवाल के जवाब में मीडिया को बताया कि वह स्वयं किसी दल की याचना, टिकट हासिल करने के लिए नहीं करेंगे। लेकिन अगर कोई पार्टी खुद उनसे संपर्क कर टिकट देने का प्रस्ताव देती है तो वह उस पर विचार कर सकते हैं। अन्य राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों की तरफ इशारा करते हुए सुरेंद्र सिंह ने यह भी कहा कि राजनीतिक दुकान चलाने वाले हारेंगे और  जनता उन्हें विजयी बनाएगी। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि बलिया के अन्य सीटों पर वह अपने राजनीतिक प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए बीजेपी उम्मीदवारों को हराने की कोशिश करेंगे।

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

ममता बनर्जी पर बरसे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, कहा- 'लोकतंत्र के साथ की BJP कार्यकर्ताओं की हत्या'

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह