यूपी चुनाव: पिछली बार बूथ कैप्चरिंग के मामले की वजह से समाजवादी पार्टी ने निर्वाचन आयोग से की ये मांग

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने निर्वाचन आयोग से जौनपुर के मल्हानी सीट के 136 बूथों पर अतिरिक्त पैरामिलिट्री फोर्स तैनात करने की मांग की है। पार्टी ने आरोप लगाया है कि पिछली बार यहां बूथ कैप्चरिंग हुई थी और लोगों को वोट नहीं डालने दिए गए थे।

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के लिए आज से दो दिन रह गए है। तीसरे चरण के लिए प्रचार थम गया लेकिन साथ ही आगे के चरणों के लिए नेता जोरो-शोरो से लगे हुए है। इन सबके बीच समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से मांग की है कि जौनपुर के मल्हानी  विधानसभा सीट के 136 बूथों पर अतिरिक्त पैरामिलिट्री फोर्स तैनात करने की मांग की है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की तरफ से लिखे गए इस पत्र में इन 136 बूथों को अति संवेदनशील बताया गया है। आरोप लगाया है कि पिछली बार यहां बूथ कैप्चरिंग हुई थी और लोगों को वोट नहीं डालने दिए गए थे। 

समाजवादी पार्टी ने लिखा कि 367 मल्हानी विधानसभा क्षेत्र जनपद जौनपुर में उक्त 136 अति संवेदनशील मतदेय स्थलों पर पैरामिलेन्ट्री फोर्स व सी. आर. पी. एफ. तैनात की जाए तथा मतदान से पहले फ्लैग मार्च कराया जाए। जिससे कि मतदाताओं में व्याप्त भय समाप्त हो सके तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त चुनाव कराया जा सके।

Latest Videos

सपा आगे मांग करती है कि बदायूं में पुलिस अधीक्षक द्वारा बगैर पूर्व सूचना दिये व राजनैतिक दल के एजेन्टों को साथ लिए, प्रवेश करने के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाए तथा इस बारे में सभी जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देशित किया जाए जिससे स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्भीक चुनाव सम्पन्न हो सके।

Image

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

यूपी चुनाव में नेता मुलायम सिंह यादव ने पहली जनसभा को किया संबोधित, कहा- समाजवादी पार्टी जो कहती वो करती है

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी