यूपी चुनाव: BSP महासचिव का सीएम योगी पर आरोप, बोले- मुख्यमंत्री के निर्देश पर जलाई गई हाथरस की दलित बेटी

यूपी विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा उन्नाव की सफीपुर विधानसभा पहुंचे। उन्होंने वहां पहुंचकर सपा और भाजपा को आड़ें हाथों नहीं लिया। उन्होंने कहा कि हाथरस की दलित बेटी को मुख्यमंत्री के निर्देश पर जलाया गया था।   

Asianet News Hindi | Published : Feb 18, 2022 12:41 PM IST

उन्नाव: यूपी विधानसभा चुनाव के दो चरणों का मतदान हो चुका है। पार्टी के सभी दिग्गज नेता आने वाले चरणों के प्रचार प्रसार में लगे हुए है। राज्य के उन्नाव जिले में 23 फरवरी को मतदान है। जिसकी वजह से आज सफीपुर विधानसभा में बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा पहुंचे। जहां पर कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ देकर उनका मंच पर स्वागत किया। बसपा प्रत्याशी राजेंद्र गौतम ने पहले मंच से आभार व्यक्त किया। सतीश चंद्र के बेटे कपिल मिश्रा ने भी विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को झूठी सरकार बताया। मंच पर संबोधन से पहले सतीश चन्द्र मिश्रा ने बसपा के सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आज हम बसपा प्रत्याशी राजेंद्र कुमार गौतम के लिए बहन कुमारी मायावती के निर्देशन पर आए हैं। कानून का राज कानून की तरह चलाने वाली सिर्फ बहन कुमारी मायावती है। भाजपा सरकार में विधायक कुलदीप सिंह को बचाने के लिए सरकार ने एड़ी चोटी का दम लगाया लेकिन वो बच नहीं सके। 

सपा और भाजपा पर जमकर बरसे सतीश चंद्र मिश्रा
सपा सरकार में गुंडागर्दी माफिया डकैती बलात्कार 24 घंटे में बढ़ जाते हैं, इसके साथ ही दंगे फसाद भी शुरू हो जाते हैं। कुछ समय बाद ऐसा माहौल बन जाता है कि लोग अपनी रोजी-रोटी बचाने के लिए रोजगार तक नहीं ढूंढ पाते। भारतीय जनता पार्टी भी मिल कर दंगे करवाती है। रोजगार देने वाली भाजपा सरकार को झूठी सरकार घोषित कर देना चाहिए। भाजपा-सपा दोनों सरकारें आपस में बंद कमरे में बैठकर के आगे की रणनीति तय करते हैं। मुलायम सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने के लिए आशीर्वाद दिया था। सपा व BJP दोनों ही एक सिक्के के दो पहलू है। सपा सरकार पर दलितों और ब्राह्मण समाज के लोगों पर जमकर अत्याचार हुआ था। बीजेपी की सरकार में 500 से ज्यादा ब्राह्मण की हत्या हुई है। आज ब्राह्मण समाज, दलित समाज व बैकवर्ड समाज के लोग समझ चुके हैं।

सतीश चंद्र कहते है कि BJP सरकार में विकास नहीं हुआ। पार्टी ने 20 हजार करोड़ मीडिया में खर्च किये, इस पैसे से अस्पताल बन सकते थे।  भाजपा सरकार की नीति है कि रोको और ठोको। मिश्रा अपनी पीठ थपथपा कर कहते हैं कि 100 से ज्यादा ब्राह्मणों का एनकाउंटर करा दिया। अब दलित समाज के लोग हो या अन्य समाज के लोग पार्टी के गुंडों का चेहरा पहचान लिए हैं। अब इनके झांसे में नहीं आने वाले। आप किसी को बुलडोजर और गर्मी का डर नहीं है क्योंकि गर्मी जाने वाली है। 10 मार्च को बीजेपी की विदाई हो रही है। डर इस बात का है इनको कि बहन मायावती की सरकार आ रही है।

कई घटनाओं का उल्लेख कर भाजपा पर साधा निशाना
बसपा राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा हाथरस की घटना का उल्लेख करते हुए कहते है कि दलित पीड़ता को CM के निर्देश पर जिला प्रशासन ने जलाया था। उसके बाद उन्होंने बिकरु कांड के लिए बोला कि ब्राह्मण परिवार की खुशी दुबे को जेल में जबरजस्ती रखा गया है। लखीमपुर में किसानों के जिक्र से सतीश चंद्र मिश्रा पीछे नहीं हटे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने लखीमपुर में किसानों को रौंदने का काम किया है। वो आगे कहते है कि लखीमपुर के आरोपी को 4 माह में ही बेल मिल गई लेकिन खुशी दुबे को बेल नहीं दी जा रही। सीएम योगी पर हमला करते हुए बोले कि CM कार्यालय से निर्देश है कि अभी और इनकाउंटर होने है। 

सपा व बीजेपी जनता से करती झूठे वादे
बसपा महासचिव कहते है कि बीजेपी ने बैंक बेच दिए, रेलवे स्टेशन बेंच रहे है। सार्वजनिक उपक्रमों को देश के अपने चुनिंदा लोगों को देने का काम किया। चुनाव के समय बीजेपी आपके पैसे से ही राशन दे रहे हैं लेकिन बहन मायावती नौकरी देने का काम करेगी। बीजेपी के नेता दलितो को घरों में खाना खाने का ढोंग करते है, इनका खाना पांच सितारा होटल से आता है। बीजेपी सरकार ने नौकरी नहीं दी। बीजेपी में विकास की सोंच नहीं है। यह सरकार झूठ बोलकर वोट लेती है विकास करके नहीं। डीजल व पेट्रोल को 100 के पार कर दिया, जिससे महंगाई चरम पर है। NCRB की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि हर दो घंटे में एक रेप हो रहा है। बीजेपी व सपा दोनों पार्टी जनता से झूठे वादे करते हैं। इतना ही नहीं यूपी चुनाव की रैलियों में सरकार का पैसा बीजेपी लगाती है।

बसपा सरकार बनने से पहले किए वादे
पार्टी के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा कहते है कि बसपा सराकर बनने पर पहला काम युवाओं को नौकरी देंगे। बसपा सरकार में महिलाओं की सुरक्षा सर्वोपरि है। उन्नाव की दलित बेटी को बसपा सरकार बनने पर न्याय मिलेगा। बसपा सरकार बनने पर यूपी में किसानों के लिए काले कानून लागू नहीं होने देंगे। बसपा सरकार बनने पर बेरोजगारी दूर की जाएगी। मायावती के पिछले कार्यकाल में किए गए कार्यों को गिनवाया जैसे- BSP ने 29 हजार गांवों को समग्र विकास किया, 11 यूनिवर्सिटी खोलने का काम किया, दिव्यागों के लिए एक मात्र यूनिवर्सिटी मायावती ने बनवाई, 23 लाख युवाओं को नौकरी बसपा के कार्यकाल में ही हुआ था। सतीश मिश्रा ने जनता से बसपा सरकार चुनने की अपील की। आगे कहते है कि 10 मार्च को बसपा सुप्रीमो मायावती 5वीं बार मुख्यमंत्री बन रही हैं। 23 फरवरी को मतदान जरूर करें और बसपा प्रत्याशी राजेंद्र गौतम को भारी मतों से जीत दर्ज कराए। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

यूपी चुनाव: लक्षचण्डी महायज्ञ के 31वें दिन सम्मेलन का हुआ आयोजन, नेताओं ने बताई समस्या संतों ने दिया समाधान

Read more Articles on
Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री मोदी इटली के लिए रवाना हुए
Doda Terror Attack : खतरनाक थे आतंकियों के मंसूबे, पहले से ही सेट किया था टारगेट
Bansuri Swaraj LIVE: बांसुरी स्वराज की प्रेस कॉन्फ्रेंस।
Atishi Marlena LIVE: दिल्लीवासियों से पानी का इस्तेमाल को लेकर आतिशी मार्लेना की ख़ास अपील।
India से 3300 KM दूर मौजूद कुवैत कैसे बना भारतीय मजदूरों का ठिकाना?