
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा (Uttar Pradesh Vidhansabha Election) के आगामी चुनाव को लेकर पार्टी के नेता और उम्मीदवार पूरी ऊर्जा के साथ मैदान में उतरे है। जिसके चलते उम्मीदवारों और नेताओं पर चुनाव आचार संहिता (Code of Conduct) उल्लघंन के मामले दर्ज हो रहे। हाल ही में फिरोजाबाद (Firozabad) के थाना नसीरपुर में सिरसागंज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी हरिओम यादव, उनके पुत्र विजय प्रताप, पूर्व प्रधान राकेश पाल, ब्लॉक प्रमुख व प्रधान रामदास और छोटू को नामजद करते हुए करीब 250 अज्ञात के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ है।
बता दे कि सिरसागंज से भाजपा प्रत्याशी हरिओम यादव मुलायम सिंह यादव के रिश्तेदार हैं। पिछले चुनाव में वह सपा के टिकट पर चुनाव जीते थे। इस बार भाजपा ने उन्हें प्रत्याशी बनाया है। थानाध्यक्ष नसीरपुर गगन गौड़ ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी हरिओम यादव अपने समर्थकों के साथ सिरसागंज विधानसभा क्षेत्र में वाहनों से चुनाव प्रचार कर रहे थे। भाजपा प्रत्याशी हरिओम यादव सिरसागंज विधानसभा क्षेत्र से विधायक भी हैं। वह वर्ष 2017 में सपा से चुनाव जीते थे। वर्ष 2022 में सपा को छोड़कर भाजपा में शामिल हुए है। भाजपा ने सिरसागंज विधानसभा से प्रत्याशी बनाया है।
आपको बता दे कि इससे पहले भी आचार संहिता के उल्लंघन में फतेहाबाद विधानसभा (Fatehabad Vidhansabha) क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी छोटेलाल वर्मा और भाजपा नेता रामसकल गुर्जर के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन और महामारी अधिनियम के तहत फतेहाबाद थाने में मुकदमा दर्ज हो चुका हैं। रामपुर से भाजपा प्रत्याशी बलदेव सिंह औलख के बाद शहर सीट से आकाश सक्सेना के खिलाफ पटवाई थाने में आचार संहिता उल्लंघन का मामला सामने आ चुका है। इसके साथ ही बुलंदशहर (Bulandashahar) जिले की सिकंदराबाद विधानसभा सीट से बसपा उम्मीदवार मनवीर गुर्जर, हसनपुर विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी मुखिया गुर्जर के विरुद्ध चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन में मुकदमें दर्ज हो चुके हैं। यूपी आगमी विधानसभा चुनाव से पहले आचार संहिता उल्लंघन के मामले प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।