यूपी चुनाव : कानपुर में गरजे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, बोले- सपा सरकार में होता था कट्टों का व्यापार

रक्षामंत्री राजनाथ ने समाजवादी पार्टी का नाम लेकर विपक्षियों पर तंज कसा है कि सपा सरकार में यहां कट्टा बनता था, यूपी की धरती पर अब कोई माई का लाल कट्टा नहीं चला पाएगा और न बना पाएगा। यहां पर मिसाइल और तोप के गोले बनेंगे। एक पार्टी समाजवादी पार्टी है, कहने को समाजवादी हैं, समाजवादी इन्हें छू तक नहीं गया है।

कानपुर: केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को कानपुर में चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंचे। बाबूपुरवा सेंट्रल पार्क में उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा। समाजवादी पार्टी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि 'सपा की सरकार में यहां कट्टों का व्यापार होता था'।वहीं राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि 'विपक्षी पार्टियां देश का नाम बदनाम कर रही हैं'।

तीसरे चरण के मतदान से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह यूपी में चुनाव प्रचार पर हैं।उन्होंने कानपुर में भाजपा की रैली को संबोधित किया और कहा जो हमने कहा वो किया। चुनावी घोषणा पत्र जो भी वादे किये थे वो हमने पूरे किये। हम किसी भी कीमत पर जनता का विश्वास टूटने नहीं देंगे।राजनाथ सिंह ने कहा कि अपराधियों के लिए बुलडोजर की व्यवस्था की गई है। कब्जे की जमीन पर पूंजीपतियों का आवास नहीं बल्कि गरीबो का घर बना रहा है।

Latest Videos

समाजवादी पार्टी पर साधा निशाना

रक्षामंत्री राजनाथ ने समाजवादी पार्टी का नाम लेकर विपक्षियों पर तंज कसा है कि सपा सरकार में यहां कट्टा बनता था, यूपी की धरती पर अब कोई माई का लाल कट्टा नहीं चला पाएगा और न बना पाएगा। यहां पर मिसाइल और तोप के गोले बनेंगे। एक पार्टी समाजवादी पार्टी है, कहने को समाजवादी हैं, समाजवादी इन्हें छू तक नहीं गया है। समाजवादी वो होता है, जो आम जनता के भय और भूख का समाधान कर सके, वही समाजवादी है। यह काम भारत की राजनीति में कोई कर रहा है वो हमारे भाई नरेन्द्र मोदी कर रहे हैं, सच्चे अर्थों में तो समाजवादी वो हैं। 

राहुल गांधी देश को बदनाम कर रहे हैं

केंद्रीय रक्षामंत्री ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खोजी पत्रकार ने क्लेक्शान नामक अखबार में लिखा है, बड़ी संख्या में चीन की सेना के जवान मारे गए हैं। यहां पर राहुल गांधी और कुछ राजनीतिक पार्टियां अपने ही देश को बदनाम करने पर आमादा हैं, अपने सेना के जवानों शौर्य, सहास और पराक्रम पर सवालिया निशान लगाने की कोशिश कर रही हैं। अब फैसला आपको को करना है कि लोकतांत्रिक व्यव्स्था में इन्हें कैसे जवाब दिया जा सकता है।

उन्होंने ये भी कहा कि 'जब कोरोना का संकट पैदा हुआ था, इस संकट के बाद बड़ी संख्या में लोग बेरोजगार हो गए लाकडाउन में सब काम बंद हो गए। उस समय उन लोगों की चिंता करने का काम हमारे प्रधानमंत्री ने किया, और आज 80 करोड़ लोगों को भारत के अंदर लोगों को महीने में दो दो बार मुफ्त राशन मुहैय्या कराया जा रहा है। दुनिया के किसी देश में यह देखने को नहीं मिलेगा, जो आज हमारे भारत में प्रधानमंत्री जी ने किया है।

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025