यूपी चुनाव: डिप्टी CM केशव मौर्य ने सपा पर कसा तंज, कहा-10 मार्च को कमल खिलने के बाद नहीं बख्शे जाएंगे अपराधी

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि यूपी में अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। छठे चरण के मतदान के दिन केशव मौर्य ने ट्वीट कर कहा कि 10 मार्च 2022 को कमल खिलते ही सपा के अवैध क़ब्ज़ाधारियों के नींव की ईंटे हिलने लगेगी, ग़रीबों की ख़ुशी के लिए कुछ भी करेंगे, यूपी में अपराधियों को बक्सा बख्शा नहीं जाएगा।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आज छठे चरण का मतदान जारी है। राजनीतिक दलों ने बचे हुए यानी सातवें चरण के लिए मतदाताओं को साधने के लिए प्रयास करने में जुट चुके है। लेकिन विधानसभा चुनाव के अंतिम समय तक नेताओं की बयानबाजी जारी है। एक-दूसरे पर तंज कसने का कोई मौका नहीं छोड़ते है। इसी क्रम में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि यूपी में अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। छठे चरण के मतदान के दिन केशव मौर्य ने ट्वीट कर कहा कि 10 मार्च 2022 को कमल खिलते ही सपा के अवैध क़ब्ज़ाधारियों के नींव की ईंटे हिलने लगेगी, ग़रीबों की ख़ुशी के लिए कुछ भी करेंगे, यूपी में अपराधियों को बक्सा बख्शा नहीं जाएगा।

बुधवार को भी केशव प्रसाद मौर्य ने किया था हमला
बता दे कि डिप्टी सीएम इससे पहले भी विपक्ष पर हमलावर हो चुके है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से सपा, बसपा, कांग्रेस पर हमला किया था। बुधवार के दिन केशव ने ट्वीट कर कहा था कि विधानसभा चुनाव 2022 में जनता 5 साल के लिए नहीं गुंडों, अपराधियों, दंगाइयों के साथ 25 साल के लिए यूपी की राजनीति से बसपा,कांग्रेस के संग सपा और श्री अखिलेश यादव को विदा कर रही है।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य यहीं नही रूके बल्कि तीनों पार्टी यानी सपा, बसपा और कांग्रेस का मतलब भी समझाया। उन्होंने कहा कि यह पार्टियां गुंडों, अपराधियों, भ्रष्टाचारियों का संरक्षण और विकास है। विपक्ष पर हमलावर होने के बाद उन्होंने भारतीय जनता पार्टी व भाजपा का संकल्प बताया। उन्होंने कहा कि गुंडों, अपराधियों, भ्रष्टाचारी के खिलाफ कठोर कार्यवाही करते हुए। गरीब, किसान, मज़दूर की समर्पित सेवा और विकास करना, डबल इंजन सरकार में ख़त्म हो रहा है। इसके पश्चात डिप्टी सीएम समाजवादी पार्टी पर हमलावर होते हुए कहते है कि भ्रष्टाचार, हमला, झगड़ा, विवाद, बवाल, दंगा, अपहरण, अवैध क़ब्ज़ा, सपा के डीएनए में है, यह नहीं सुधर सकते हैं। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव।

Inside Story: स्वामी प्रसाद की बेटी ने की BJP से बगावत, संघमित्रा मौर्य के सियासी भविष्य पर टिकीं सबकी नजरें

Inside Story: काशी की गंगा आरती में आम श्रद्धालु की तरह शामिल हुईं ममता, 2024 चुनाव के लिए बना रहीं जगह

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi