यूपी चुनाव: एग्जिट पोल आए सामने, अखिलेश यादव ने किया दावा- हम बना रहे हैं सरकार

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों को सोमवार को एग्जिट पोल के आंकड़े आ चुके हैं। उसके बावजूद भले ही समाजवादी पार्टी बहुमत हासिल नहीं कर पा रही हैं। लेकिन उन आंकड़ों पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि हम सरकार बना रहे है। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 8, 2022 5:39 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Vidhansabha Chunav) के सभी चरणों के लिए मतदान हो चुका है। राज्य में सोमवार को सातवें और आखिरी चरण के लिए वोट डाले जा चुके हैं। वोटिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद एग्जिट पोल के आकड़े सामने आने लगे हैं।  एग्जिट पोल के आंकड़ो के हिसाब से भले ही समाजवादी पार्टी बहुमत हासिल नहीं कर रही लेकिन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन आंकड़ो पर प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि हम सरकार बना रहे है।

अखिलेश यादव पहले भी जीत का कर चुके दावा
राज्य में सोमवार को सभी चरणों का मतदान पूरा हो गया है। जिसके बाद एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आने लगी हैं। एग्जिट पोल में समाजवादी पार्टी अच्छी बढ़त हासिल करती हुई नजर आ रही है, लेकिन बहुमत के आंकड़े से पीछे दिख रही है। उससे पहले ही अखिलेश यादव ने पार्टी को लेकर बड़ी बात कह दी कि हम सरकार बना रहे है। इससे पहले भी अखिलेश यादव विधानसभा चुनावों में सपा की जीत का दावा कर चुके हैं। जबकि दूसरी तरफ बीजेपी अपनी जीत का दावा कर रही है। 10 मार्च को नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।

Latest Videos

बीजेपी और सपा के बीच है कड़ी टक्कर
उत्तर प्रदेश विधानसभा में कुल 403 सीटें हैं। प्रदेश में बहुमत के आंकड़े तक पहुंचने के लिए किसी भी पार्टी को 202 सीटें हासिल करनी होंगी। पिछली बार एनडीए ने 300 सीटें हासिल की थीं और समाजवादी पार्टी 50 से भी कम के आंकड़े पर सिमट गई थी। हालांकि इस बार बीजेपी और समाजवादी पार्टी- राष्ट्रीय लोक दल गठबंधन के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। फाइनल नतीजे 10 मार्च को आएंगे। 

एग्जिट पोल में यह आंकड़े आए सामने
बता दें कि एग्जिट पोल के आंकड़े जो सामने आए है उनमें से कुछ यह है। इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया ने उत्तर प्रदेश में भाजपा और उसके सहयोगियों के लिए 288-326 सीट और सपा गठबंधन के लिए 71-101 सीट का अनुमान जताया, न्यूज 24-टुडे के चाणक्य ने राजग के लिए 294 सीट और अखिलेश यादव के नेतृत्व वाले गठबंधन के लिए 105 सीट की संभावना जताई। न्यूज 24-टुडेज चाणक्य ने उत्तर प्रदेश में भाजपा गठबंधन को 43 फीसदी और सपा और उसके सहयोगियों को 35 फीसदी मत प्रतिशत मिलने का अनुमान जताया है। सीएनएन न्यूज 18-मैट्रिज के एग्जिट पोल में उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और सहयोगियों के लिए 262-277 सीट और उत्तर प्रदेश में सपा और सहयोगियों के लिए 119-134 सीटें मिलने का अनुमान जताया। टाइम्स नाउ-वीटो ने उनके लिए क्रमशः 225 और 151 सीटें मिलने की संभावना जताई।

'अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस' पर कांग्रेस का बड़ा शक्ति प्रदर्शन, लखनऊ में आज होगा महिला मार्च का आयोजन

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024