यूपी चुनाव: गोरखपुर में नड्डा ने सपा पर बोला हमला, कहा- अखिलेश गैर जिम्मेदार नेता, मानवता के साथ करते हैं मजाक

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को गोरखपुर में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अखिलेश एक गैर जिम्मेदार नेता हैं, ये मानवता के साथ मजाक कर सकते हैं। 

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Vidhansabha Election) का बुधवार को चौथे चरण का मतदान हो रहा है। इस चरण में 9 जिलों की 60 सीटों पर मतदान होना है। लखनऊ, सीतापुर, खीरी, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर और पीलीभीत जिले में आज वोटिंग हो रही है। इसी के बीच भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को गोरखपुर में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अखिलेश जी ने वैक्सीनेशन को लेकर लोगों को गुमराह किया। ये मानवता के साथ भी मज़ाक कर सकते हैं। इन्हें  गद्दी और कुर्सी के अलावा किसी से प्यार नहीं है। वैक्सीनेशन को लेकर अखिलेश जी ने उत्तर प्रदेश की जनता को गुमराह करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। अखिलेश एक गैर जिम्मेदार नेता हैं, ये मानवता के साथ मजाक कर सकते हैं।

जेपी नड्डा ने अखिलेश से पूछा सवाल 
जेपी नड्डा ने कहा कि समाजवादियों को आंतकियों से इतना प्रेम क्यों है, इस पर अखिलेश यादव को जवाब देना चाहिए। उन्होंने गोरखपुर सहित उत्तर प्रदेश के अन्य शहरों में हुए सीरियल बम धमाकों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि 2007 को गोलघर गोरखपुर में सीरियल बम ब्लास्ट हुए थे। 2007 को कचेहरी ब्लास्ट हुआ था इसमें लखनऊ, अयोध्या और वाराणसी इसमें एक साथ सीरियल ब्लास्ट हुआ था। मैं अखिलेश जी से पूछता हूं कि प्रदेश के मुख्यमंत्री होते हुए आपने आतंकवादियों की रक्षा की और संविधान की धज्जियां उड़ाई, समाजवादियों का आतंकवादियों से रिश्ता क्या है? एक तरफ विनाश के साथ चलने वाले लोग हैं और एक तरफ विकास के साथ चलने वाले लोग हैं।

Latest Videos

इसकी जिम्मेदारी हरकत उल जिहाद इस्लामी और इंडियन मुजाहिद्दीन आतंक संगठनों ने ली थी। इसमे 2 लोग पकड़े गए थे, एक का नाम था तारिक काजमी और दूसरे का नाम था खालिद मुजाहिद। अखिलेश जी ने बतौर मुख्यमंत्री सामाजिक सद्भाव के नाम पर आतंकियों केकेस वापस ले लिए। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने केस वापस नहीं होने दिया, केस लड़ा गया। आज और आतंकियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। उन्होंने कहा कि इस घटना में पकड़े आतंकियों को समाजिक सोहार्द बताकर अखिलेश ने छोड़ने का प्रयास किया था। हाईकोर्ट ने दखल देकर मामला की सुनवाई हुई और इन सभी को सजा मिली। इस पर उन्हें जवाब देना चाहिए कि आतंकियों ने इतना प्रेम क्यों है? 

दोबारा भाजपा को मौका देने को यूपी कि जनता ने बनाया मन 
भाजपा के प्रति लोगों का बहुत उत्साह दिख रहा है। उत्तर प्रदेश की जनता विकास, सुरक्षा और समृद्धि को अपना लक्ष्य मानकर कमल के निशान की तरफ तीव्र गति से अग्रसर हो रही है। आज उत्तर प्रदेश में चौथे चरण का चुनाव हो रहा है। बहुत उत्साह भाजपा के प्रति जनता का दिख रहा है। लोगों ने मन बना लिया है कि विकास, सुरक्षा और समृद्धि को उत्तर प्रदेश की जनता अपना लक्ष्य मानकर कमल निशान पर तीव्र गति से अग्रसर हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश की धरती पर जो कार्य किया है। उसके प्रति मुहर लगाते हुए दोबारा भाजपा को मौका देने को यूपी कि जनता ने मन बनाया है।

भाजपा ने अपनी वैचारिक पृष्ठभूमि पर जो कहा था, उन्हें पूरा किया है। गरीब, पीड़ित, वंचित, शोषित का सशक्तिकरण, महिला सशक्तिकरण, और युवाओं को ताकत देने का काम भाजपा ने किया है। उत्तर प्रदेश में नई बहार के साथ विकास हुआ है। मुझे खुशी है कि गोरखपुर में अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी बन रही है, ऑल इंडिया मेडिकल साइंसेज बन कर शुरू हो गया है। 2014 में उत्तर प्रदेश में 15 मेडिकल कॉलेज थे, आज 59 मेडिकल कॉलेज हैं। ये बदलते उत्तर प्रदेश की तस्वीर है। वैक्सीनेशन में भी उत्तर प्रदेश नंबर वन रहा है। मैं मतदाताओं से कहूंगा- 'न जात पर न पात पर, वोट भाजपा के काम पर।' यूपी की जनता सजग हो गई है, उसको मालूम है कि उनका भाविष्य मोदी और योगी के साथ सुरक्षित है।

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

यूपी चुनाव: लखीमपुर खीरी में अज्ञात व्यक्ति ने EVM में डाला फेवीक्विक, अभी तक नहीं बदली गई मशीन

Priyanka Gandhi Interview फ्री राशन जैसी योजनाएं राजनीतिक चाल, ताकि लोग सरकार पर निर्भर रहें और उन्हें वोट दें

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट