यूपी चुनाव: केशव मौर्य ने विपक्षी दलों पर बोला हमला, कहा- वोट बेचकर जो भरते हैं तिजोरी, उन्हें हराकर खिलाओ कमल

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बिना नाम लिए विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि ग़रीबों और पिछड़ों,दलितों के नाम पर परिवारवादी दलों और नेताओं को जो वोट बेंच कर अपनी तिजोरी भरते हैं,उन्हें हराओ कमल खिलाओ,भाजपा गठबंधन को जिताओ तभी वर्तमान और भविष्य सुरक्षित रहेगा। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 6, 2022 5:45 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Vidhansabh Chunav) के छह चरण का मतदान पूरा हो चुका है। राज्य में अंतिम चरण व सातवें चरण का मतदान सोमवार यानी 7 मार्च को 9 जिलों की 54 सीटों पर मतदान होना है। जिसके लिए शनिवार शाम तक सभी पार्टियों के दिग्गज नेताओं ने जोर-शोर से प्रचार कर मतदाताओं तक पहुंचने की कोशिश की लेकिन एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला अभी थमा नहीं है। बल्कि समय के साथ तेज होता चला गया। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जनसभाओं में तो विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला ही था। साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए भी विपक्षी दलों पर निशाना साधा है। 

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बिना नाम लिए ट्विटर के जरिए विपक्षी दलों पर हमला बोला। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ग़रीबों और पिछड़ों,दलितों के नाम पर परिवारवादी दलों और नेताओं को जो वोट बेंच कर अपनी तिजोरी भरते हैं,उन्हें हराओ कमल खिलाओ,भाजपा गठबंधन को जिताओ तभी वर्तमान और भविष्य सुरक्षित रहेगा।

Latest Videos

इन सीटों पर होना है सातवें चरण का चुनाव
बता दें कि सातवें चरण में अतरौलिया, गोपालपुर, सगड़ी, मुबारकपुर, आज़मगढ़, निज़ामाबाद, फूलपुर-पवई, दीदारगंज, लालगंज (सु), मेहनगर (सु), मधुबन, घोसी, मुहम्मदाबाद-गोहना (सु), मऊ, बदलापुर, शाहगंज, जौनपुर, मल्हनी, मुंगरा  बादशाहपुर, मछलीशहर (सु), मड़ियाहू, जफराबाद, केराकत (सु), जखनियां (सु), सैदपुर (सु), गाजीपुर, जंगीपुर, जहूराबाद, मोहम्मदाबाद, जमानिया, मुगलसराय, सकलडीहा, सैयदराजा, चकिया (सु), प्ड्रिरा, अजगरा (सु), शिवपुर, रोहनिया, वाराणसी उत्तर, वाराणसी दक्षिण, वाराणसी कैंट, सेवापुरी, भदोही, ज्ञानपुर, औराई (सु), छानबे (सु), मर्जिापुर, मझवां, चुनार, मड़िहान, घोरावल, राबर्टसगंज, ओबरा (सु) एवं दुद्धी (सु) विधान सभा सीट शामिल हैं। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

इन 7 देशों ने चौतरफा दुश्मनों से घिरे दोस्त इजराइल का साथ बीच मझधार में छोड़ा । Israel Iran Conflict
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
हिजबुल्लाह-ईरान के सीने पर मौत का वार कर रहा इजराइल, क्या है इस देश का सुपर पावर