पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के वाराणसी दौरे पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ममता और सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि ममता दीदी जय श्री राम का नारा सुनकर धरना देने से काशी में हर हर महादेव का जय घोष बंद नहीं होगा, मथुरा वृंदावन में राधे राधे, जय श्रीकृष्ण, जय माता दी के जयकारे बंद नहीं होंगे। अखिलेश यादव यूपी को बंगाल बनाना चाहते हैं। यह मंसूबा कभी भी पूरा नहीं होगा, कमल खिला था कमल ही खिलेगा।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की सत्ता में आने के लिए पार्टियां दिन-रात मेहनत कर रही हैं। चरण के अनुसार जगह-जगह जाकर मतदाताओं को साधने का प्रयास कर रही है। राज्य में आज छठे चरण का मतदान भी जारी है। सातवें चरण के लिए भी पार्टियों के दिग्गज नेता मैदान में उतर चुके हैं। इसी कड़ी में बंगाल की सीएम ममता बनर्जी बुधवार को वाराणसी पहुंची। वहां पर उनका जमकर विरोध हुआ। जिसपर अब उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ममता बनर्जी और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि ममता दीदी जय श्री राम का नारा सुनकर धरना देने से काशी में हर हर महादेव का जय घोष बंद नहीं होगा, मथुरा वृंदावन में राधे राधे, जय श्रीकृष्ण, जय माता दी के जयकारे बंद नहीं होंगे। अखिलेश यादव यूपी को बंगाल बनाना चाहते हैं। यह मंसूबा कभी भी पूरा नहीं होगा, कमल खिला था कमल ही खिलेगा।
भाजपा, ममता कार्यकर्ताओं के बीच जमकर लगे थे नारे
बता दें कि वाराणसी के दौरे पर पहुंची पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को विरोध का सामना करना पड़ा है। वाराणसी में हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने ममता बनर्जी का काफिला रोकने की कोशिश की और नारेबाजी की। इस दौरान काले झंडे भी दिखाए गए हैं। दश्वाश्वमेध घाट पहुंचने से पहले गोदौलिया चौराहे पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को काले झंडे दिखाए गए। इससे पहले, ममता बनर्जी कल दशाश्वमेध घाट की आरती देखने गई। इस दौरान, बीजेपी समर्थकों ने नारेबाजी की। जवाब में ममता समर्थकों ने भी नारे लगाए। दशाश्वमेध घाट में आरती स्थल पर ममता बनर्जी के पहुंचते ही बीजेपी के समर्थक 'मोदी-मोदी' का नारा लगाने लगे। ममता बनर्जी के समर्थक भी ममता दीदी का नारा लगाने लगे। दोनों के समर्थकों के बीच में नारेबाजी हुई।
दिखी ममता बनर्जी की सादगी
ममता बनर्जी की सादगी भी वहां पर देखने को मिली। गंगा सेवा निधि की ओर से उनके बैठने के लिए घाट पर कुर्सियां लगाई गई थीं। हालांकि ममता ने कहा कि मां गंगा की आरती घाट की सीढ़ियों से ही देखूंगी। तय समय पर जब आरती प्रारंभ हुई तो ममता ने वहीं बैठकर मां गंगा की आरती देखी। हालांकि पैरों में समस्या की वजह से वह खुद पूजन में नहीं पहुंची। लेकिन उनके नाम और गोत्र से पूजन हुआ।
UP Election Info: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 403 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव।
यूपी चुनाव: मायावती ने की मतदाताओं से अपील, कहा- तानाशाह सरकार से मुक्ति के लिए BSP को करें वोट
यूपी चुनाव के बीच बलिया में दयाशंकर सिंह के काफिले पर हमला, कहा- सपा प्रत्याशी अपनी हार से बौखला गए