उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि देश के अंदर भाजपा विरोधी और मोदी विरोधी ताकतें काम करती हैं। बाहर के हमारे बनावटी दोस्त नहीं चाहते की भाजपा आगे बढ़े। केशव ने कहा की पिछली सरकारों में जो भी पैसा जनता के विकास के लिए केंद्र से आता था वो सपा बसपा और कांग्रेसी दलाल चट कर जाते थे।
रायबरेली: यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य ऊंचाहार में बीजेपी के प्रत्याशी अमर पाल मौर्य के समर्थन में जनसभा में पहुंचे। जनता को संबोधित करते हुए केशव ने कहा की गरीब का दर्द गरीब ही समझ सकता है। उन्होंने कहा की मोदी जी एक गरीबों का दर्द समझते हैं क्योंकि वो एक गरीब परिवार से आते हैं। अपने परिवार के बारे में बताते हुए वे बोले कि मैं भी एक गरीब परिवार से आता हूं इसीलिए मैं आपकी पीड़ा समझ सकता हूं। गरीब होने का दर्द वही समझ सकता है जिसने अपनी जिंदगी गरीबी में काटी हो। भाजपा सरकार ने हमेशा गरीबों के लिए काम किया है। गरीबों के लिए पक्के मकान बनवाये हैं। माता और बहनों के लिए बीजेपी सरकार ने इज्जत घर बनवाने का कार्य किया है।
उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि देश के अंदर भाजपा विरोधी और मोदी विरोधी ताकतें काम करती हैं। बाहर के हमारे बनावटी दोस्त नहीं चाहते की भाजपा आगे बढ़े। केशव ने कहा की पिछली सरकारों में जो भी पैसा जनता के विकास के लिए केंद्र से आता था वो सपा बसपा और कांग्रेसी दलाल चट कर जाते थे। उन्होंने जनता से पांच साल में प्रदेश सरकार की ओर से किये गये विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा वह तो ट्रेलर था, असली पिक्चर आपको 10 मार्च 2022 के बाद दिखाने का काम करेंगे। 2019 में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने के रोकने के लिए सांपनाथ, नागनाथ, नेवलानाथ। सपा-बसपा सब एक हो गये थे। उनको मालूम नहीं था कि जनता के दिल में मोदी स्थापित हो चुके हैं।
केशव प्रसाद मौर्य यही नहीं रुके, उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि ये बेईमान सोचते हैं कि फिर आ जाएंगे। ये माफिया सोचते हैं कि आ जाएंगे, लेकिन आप सबको एक अच्छी खबर बताना चाहता हूं दो चरणों में हुए चुनाव में साइकिल उड़कर सैफई चली गई। हाथी भी उड़कर मायावती जी के बंगले में चला गया। वहीं कांग्रेस के पास तो फोटो खिंचवाने वालों के अलावा कोई बचा नहीं है।
UP Election Info: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 403 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।