यूपी चुनाव: राजनाथ सिंह का विपक्ष पर वार, कहा- सरकार बनाने के लिए नहीं बल्कि समाज बनाने के लिए होती है राजनीति

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने चंदौली में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर हमला करते हुए कहा कि क्या हो गया है समाजवादी पार्टी, बहुजन समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के लोगों को। यह समझते है राजनीति लोगों से झूठ बोलकर लोगों के आंखों में धूल छोंक कर केवल की जा सकती है। मगर मैं उन्हें साफ करना चाहता हूं कि राजनीति केवल सरकार बनाने के लिए नहीं की जाती है। राजनीति की जाती है तो समाज बनाने के लिए की जाती है देश बनाने के लिए की जाती है।

चंदौली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Vidhansabha Chunav) में मात्र एक चरण का मतदान बचा हुआ है। राज्य में छह चरणों का मतदान पूरा हो चुका है। लेकिन अंतिम और आखिरी चरण में राजनीतिक दल पूरी ताकत झोंक देना चाहते है। इसी कड़ी में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने चंदौली में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर हमला करते हुए कहा कि क्या हो गया है समाजवादी पार्टी, बहुजन समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के लोगों को। यह समझते है राजनीति लोगों से झूठ बोलकर लोगों के आंखों में धूल छोंक कर केवल की जा सकती है। मगर मैं उन्हें साफ करना चाहता हूं कि राजनीति केवल सरकार बनाने के लिए नहीं की जाती है। राजनीति की जाती है तो समाज बनाने के लिए की जाती है देश बनाने के लिए की जाती है।

दूसरे राज्य के लोग उत्तर प्रदेश की प्रशंसा कर रहे
राजनाथ सिंह कहते है कि उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 5 साल के अंदर 11 लाख करोड़ से 21 लाख करोड़ कर दिया। यह कोई छोटी उपलब्धि नहीं है, यह करिशमाई काम है। सपा, बसपा, कांग्रेस के लोग कहते है कि विकास ही नहीं हुआ। 2 साल का कोरोना संकट, लॉकडाउन, काम ठप्प लेकिन इस संकट के बाद भी जिस तेजी से विकास हुआ है। भले ही विरोधी सरकार की प्रशंसा न करे लेकिन देश के दूसरे राज्य में रहने वाले लोग उत्तर प्रदेश की प्रशंसा कर रहे है। 

Latest Videos

राजनाथ सिंह ने समझाई समाजवादी की परिभाषा
राजनाथ सिंह कहते है कि जो मन में आता वो बयान जारी करते रहते है। कहते है हम समाजवादी है, सच्चा समाजवादी वहीं है जो आम जनता को भय, भूख और भ्रष्टाचार से छुटकारा दिलाए वहीं समाजवादी है। सचमुच समाजवाद की परिभाषा के अनुरुप काम करने वाली यदि कोई राजनीतिक पार्टी है तो देश में है तो वह भारतीय जनता पार्टी है। 

ट्रांसफर पोस्टिंग का उद्योग हुआ ठप्प
रक्षामंत्री राजनाथ आगे कहते है कि  गुंडो, माफियाओं को हैसले पष्ट हुए है। सपा के शासनकाल में ट्रासंफर पोस्टिंग होता था। यह उद्योग उत्तर प्रदेश में ठप हो गया है। राज्य में विकास चाहते है तो कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्थ करना। कोरोना का टीका भारतवासियों के हाथों से बनना लगा, भारतवासियों को लगने लगा। और दुनिया के दूसरे देशों को भेजा भी जाने लगा। विपक्षी दल कहते है कि कोई विकास ही नहीं हुआ।

सपा, बसपा, कांग्रेस पर जमकर बोला हमला
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सपा, बसपा और कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि घर में लक्ष्मी कभी हाथी पर बैठ कर नहीं आती है और न ही साइकिल चलाकर आती हैं, लक्ष्मी हाथ हिला कर हेलो हॉय कह कर भी नहीं आती है। लक्ष्मी जब भी आती है, तो कमल के फूल पर बैठकर आती हैं। कानून और व्यवस्था के मोर्च पर जो कामयाबी योगी आदित्यनाथ ने हासिल की है, वह अद्भुत है। समाजवादी पार्टी का शासनकाल भी आप लोगों ने देखा है गुंडे, बदमाशों के हौसले बुलंद रहा करते थे। माफियाओं के कहने पर अधिकारियों की ट्रॉसफर पोस्टिंग होती थी। ट्रांसफर पोस्टिंग एक उद्योग बन गया था। लेकिन कोई नहीं कह सकता कि किसी माफिया अथवा बदमाश के कहने पर योगी के शासनकाल में किसी अधिकारी का ट्रॉसफर व पोस्टिंग हुआ हो। 

Special Story: यूपी चुनाव में सभी दलों के बड़े नेताओं ने इस बार बनारस का क्यों किया दौरा, समझिए रणनीति

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh