यूपी चुनाव: राजनाथ सिंह ने बताया समाजवाद का मतलब, कहा- जनता को भूख और भय से निजात दिलाने वाला होता है समाजवादी

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को आजमगढ़ की लालगंज और दीदारगंज विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी समेत अन्य पार्टियों पर जमकर निशाना साधा। रक्षा मंत्री ने कहा कि कहने को कहते हैं कि हम समाजवादी हैं, नाम रख दिया समाजवादी पार्टी, समाजवाद इन्हें छूकर भी नहीं गया। समाजवादी वो होता है जो जनता को भय और भूख से निजात दिला दे। 

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Vidhansabha Election) में पांच चरणों का मतदान पूरा हो चुका हैं। पांचवें चरण के मतदान के बीच रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को आजमगढ़ की लालगंज और दीदारगंज विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी समेत अन्य पार्टियों पर जमकर निशाना साधा। रक्षा मंत्री ने कहा कि कहने को कहते हैं कि हम समाजवादी हैं, नाम रख दिया समाजवादी पार्टी, समाजवाद इन्हें छूकर भी नहीं गया। समाजवादी वो होता है जो जनता को भय और भूख से निजात दिला दे। ये समाजवादी पार्टी जब सत्ता में आती है तो जनता में भूख और भय बढ़ जाता है। यूपी में न बुआ चलेगा न बबुआ, यूपी में चलेगा तो सिर्फ बाबा।

भ्रष्टाचार का जिस दिन आरोप लगेगा, राजनीति को मार देंगे ठोकर
राजनाथ सिंह ने कहा कि समाजवादी के शासनकाल में खनन घोटाला, एंबुलेंस घोटाला और रिवर फ्रंट घोटाला भी हुआ था। कोई मां का लाल ये बता दे कि हमारे शासन काल में कोई घोटाला हुआ हो, जिस दिन भ्रष्टाचार का आरोप लग जाएगा। उस दिन इस राजनीति को ठोकर मार कर हम लोग बैठ जाएंगे, ऐसी राजनीति मंजूर नहीं है। राजनाथ सिंह ने कहा कि कई जगहों पर महिलाएं दूर से जल ढो कर लाती हैं, जिसे देखकर पीएम मोदी ने तय किया कि हर घर तक नल से जल पहुंचेगा। आजमगढ़ में भी कोई घर ऐसा नहीं बचेगा जहां नल से जल ना पहुंच जाए, यहां भी काम शुरू हो गया है जो आने वाले 1-2 साल में पूरा हो जाएगा।

Latest Videos

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पर बोला हमला
राजनाथ सिंह कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहते है कि कांग्रेस के कार्यकाल में महंगाई दहाई अंक में थी। पिछले 2 वर्षों में कोविड संकट और संबंधित लॉकडाउन के बावजूद, मुद्रास्फीति अभी भी छह प्रतिशत पर है और मैं आपको (जनता को) विश्वास दिलाता हूं कि यह अगले 8 महीनों में गिर जाएगा और सामान्य हो जाएगा।

सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का मिला लाभ
राजनाथ सिंह कहते है कि उत्तर प्रदेश में सरकार बनने के बाद होली, दीपावली में उज्जवला योजना के लाभार्थियों को मुफ्त सिलिंडर दिया जाएगा। 14 दिन के अंदर गन्ना का भुगतान किया गया जाएगा। राजनाथ सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ सभी वर्गों को खासकर गरीब पर को खूब मिला है। रक्षामंत्री ने कहा कि पहले एक रुपए देश की राजधानी से चलता था तो गरीब तक 15 पैसा पहुंचता था। लेकिन अब एक रुपये जाता है तो पूरा ही मिलता है। 

आयुष्मान कार्ड केवल आपके जिले में ही नहीं देश के किसी भी महानगर में काम करेगा। यह तय किया गया है कि जल्द ही परिवहन बसों में 60 वर्ष से ज्यादा उम्र की महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी। सरकार अन्नपूर्णा कैंटीन चलाएगी, जहां पर बहुत सस्ते दर में लोगों को भोजन प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि आप लोग संकल्प लीजिए कि इस बार के चुनाव में भाजपा की जीत हो। उन्होंने जहां सपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और 10 मार्च को भाजपा की सरकार बनने की बात कही। उन्होंने कहा कि यूपी  में 10 मार्च को भाजपा की ही सरकार बनेगी, इसके लिए लोगों से भारी जनसमर्थन मिल रहा है।

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव।

यूपी चुनाव: शिवराज ने अखिलेश पर साधा निशाना, कहा- उनके शासन में अपराधी खिलखिलाते थे, अब जेल में बिलबिलाते हैं

यूपी चुनाव: अखिलेश ने CM योगी पर परिवारवाद का लगाया आरोप, कहा- मठ में बैठे मुख्यमंत्री बाबा हैं असल परिवारवादी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts