यूपी चुनाव: रीता बहुगुणा ने उत्तर प्रदेश के लोगों पर जताया विश्वास, कहा- मुझे यकीन है की जनता BJP को वोट देगी

भारतीय जनता पार्टी नेता रीता बहुगुणा जोशी ने विश्वास के साथ कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता बीजेपी को वोट देगी। उन्होंने कहा कि जो भी चुनाव में उतरता है वो इसी भ्रम से उतरता है कि मुझे जीतना है। लेकिन भाजपा का जो ट्रैक रिकॉर्ड है उसमें UP की जनता ने अपना विश्वास दिखाया है। हर क्षेत्र-वर्ग के लिए योगी सरकार ने काम किया है और मुझे यकीन है कि उत्तर प्रदेश की जनता BJP को वोट देगी।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण के मतदान के लिए कुछ समय ही शेष रह गया है। सभी राजनीतिक दल पूरी ऊर्जा के साथ मैदान में उतरकर छठें चरण का प्रचार प्रसार करने में लगे हुए हैं। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी नेता रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि जो भी चुनाव में उतरता है वो इसी भ्रम से उतरता है कि मुझे जीतना है। लेकिन भाजपा का जो ट्रैक रिकॉर्ड है उसमें UP की जनता ने अपना विश्वास दिखाया है। हर क्षेत्र-वर्ग के लिए योगी सरकार ने काम किया है और मुझे यकीन है कि उत्तर प्रदेश की जनता BJP को वोट देगी। 

रीता बहुगुणा जोशी ने तोड़ी थी चुप्पी
बता दें कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी के पुत्र मयंक जोशी से मुलाकात सियासी गलियारे में चर्चा का विषय बन गई है। अखिलेश यादव द्वारा मुलाकात की फोटो ट्वीट किए जाने के एक दिन बाद सांसद डा. रीता बहुगुणा जोशी ने इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि वह सिर्फ शिष्टाचार मुलाकात है। इसके सियासी मयाने न निकाले जाएं। 

सांसद रीता ने कहा कि सोशल मीडिया में प्रचारित किया जा रहा है कि मयंक बागवत कर रहे हैं। अगर मयंक को बगावत ही करनी होती तो भाजपा द्वारा टिकट न देने के बाद वह चाहते तो लखनऊ कैंट से  नामांकन कर सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। सांसद डा. रीता बहुगणा जोशी ने बताया मंगलवार 22 फरवरी को जब वह गृहमंत्री अमित शाह के साथ रोड शो करके अपने घर पहुंची तो उनके संज्ञान में आया कि मयंक जोशी ने लखनऊ में अखिलेश यादव से मुलाकात की है। मैने जब मयंक से इस बारे में कंफर्म किया तो उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव से मेरी शिष्टाचार मुलाकात हुई है।

शाम 5 बजे थम चुका है चुनाव प्रचार
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण का प्रचार कार्य शुक्रवार शाम छह बजे थम चुका है। प्रदेश के 12 जिलों में 27 फरवरी को स्वतंत्र, निष्पक्ष व कोविड नियमों का पालन करते हुए मतदान कराया जाएगा। इसके लिए आवश्यक तैयारियों को पूरा करने का निर्देश दिया गया हैं। पांचवें चरण की 61 विधान सभा सीटों के लिए सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान होगा।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि पांचवें चरण में अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती व गोंडा विधान सभा क्षेत्र आते हैं। इसके लिए शुक्रवार को शाम छह बजे के बाद से जनप्रतिनिधियों की ओर से किए जा रहे प्रचार-प्रसार पर प्रभावी रूप से रोक लग जाएगी। शुक्ल ने बताया कि पोलिंग बूथों पर मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए समुचित व्यवस्था कराने के लिए प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल