यूपी चुनाव के बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश ने BJP पर साधा निशाना कहा- सातवें चरण तक भाजपा के बूथों पर भूत नाचेंगे

Published : Feb 17, 2022, 01:05 PM ISTUpdated : Feb 17, 2022, 01:50 PM IST
यूपी चुनाव के बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश ने BJP पर साधा निशाना कहा- सातवें चरण तक भाजपा के बूथों पर भूत नाचेंगे

सार

उत्तर प्रदेश चुनाव के प्रचार में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार और सीएम योगी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव बाबा मुख्यमंत्री को हटाने का चुनाव है। सपा गठबंधन के लोगों ने पहले और दूसरे चरण के मतदानों में शतक मार लिया है। सातवें चरण तक चुनाव पहुंचेगा तब तक भाजपा के बूथों पर भूत नाचेंगे।

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव में अन्य चरणों के लिए नेता जोरो-शोरो से लगे हुए है। राज्य में दो चरणों का मतदान पूरा हो चुका है। सभी राजनीतिक दलों की निगाहें अब तीसरे चरण के मतदान में है। लेकिन इन सबके बीच ही नेताओं की जुबानी जंग का सिलसिला भी जारी है। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज फिरोजाबाद के नसीरपुर में जनसभा को संबोधित किया। वह यहां चार जनसभाओं को संबोधित करेंगे। उन्होंने सबसे पहले नसीरपुर में सपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह भाजपा वाले आ गए तो फिर से नौजवान नौकरी के लिए 5 साल पीछे हो जाएगा। बीजेपी ने सब बेच दिया। हवाई अड्डे, पानी का जहाज, बंदरगाह बिक गया। रेलगाड़ी बिकने जा रही है। रेलगाड़ी के साथ-साथ रेलवे की जमीन भी बिक रही है। 

सातवें चरण तक भाजपा के बूथों पर भूत नाचेंगे
फिरोजाबाद में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दावा किया कि पहले दो चरण में उनके गठबंधन ने शतक मार लिया है। उन्होंने कहा कि हमारे समर्थकों ने जान लिया है कि सपा गठबंधन के लोगों ने पहले और दूसरे चरण के मतदानों में शतक मार लिया है। रही सही कसर तीसरा चरण पूरा कर देगा और चौथा चरण आते-आते सपा की सरकार बन जाएगी। जब सातवें चरण तक चुनाव पहुंचेगा तब तक भाजपा के बूथों पर सन्नाटा होगा और भूत नाचेंगे। बूथ पर कोई मक्खी मारने वाला भी नहीं होगा। 

माफिया वो लोग हैं जो माफिया को क्रिकेट खेलने का मौका देते हैं
जो लोग हमें गुंडा, अपराधी, माफिया कह रहे हैं। ध्यान से देखो माफिया कौन लोग है? जो लोग माफिया को क्रिकेट खेलने देते हैं वही माफिया हैं। हमने पहले भी कहा है और फिर कह रहा हूं जिन लोगों को कानून तोड़ना है वह हमें वोट ना दें। ये लोग गुंडा, अपराधी, माफिया कह रहे हैं। समाजवादी लोग इस तरह का काम नहीं करते हैं। माफिया लोग वो हैं जो माफिया को क्रिकेट खेलने का मौका देते हैं। मैं कहता हूं कि जिन्हें कानून तोड़ना है वो समाजवादी पार्टी को वोट नहीं दें।

सीएम योगी पर साधा निशाना
अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर हमला करते हुए कहा कि यह बाबा मुख्यमंत्री को हटाने का चुनाव है। पिछड़ों और दलितों का जो अपमान किया है, सम्मान बचाने का भी चुनाव। जाति जनगणना कराकर सपा सरकार में सभी को सम्मान देने का काम करेंगे। भारतीय जनता पार्टी जाति, धर्म और वर्ग के आधार पर लोगों को बांटती है। ये लोग कारोबार और व्यापार की बात नहीं करते हैं। क्योंकि कारोबार और व्यापार हमें एक दूसरे से जोड़ कर रखते हैं। ये लोग जाति जनगणना नहीं कराना चाहते हैं। ये चुनाव लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है। पिछड़े, दलितों और अल्पसंख्यकों का सम्मान बचाने का चुनाव है। 

सरकार बनने से पहले किए वादे
सपा की सरकार बनने पर विभिन्न विभागों में खाली पदों को भरा जाएगा। किसानों को सिंचाई के लिए बिजली मुफ्त दी जाएगी। सभी फसलों पर एमएसपी दी जाएगी। किसानों के लिए इंटरेस्ट फ्री लोन दिलाने का काम सपा सरकार में होगा। आलू प्रोसेसिंग के लिए कारखाना लगाने के लिए अगर मदद करनी पड़ेगी तो सपा सरकार में करेंगे। समाजवादी पार्टी सत्ता में आने के बाद जाति जनगणना कराकर हर जाति के लोगों को स्थान और सम्मान देने का काम करेंगे। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

यूपी चुनाव: राज्य मंत्री ब्रजेश पाठक बोले- सपा बुरी तरह से परिवारवाद में उलझी, जनता इन्हें फिर देगी नकार

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार की कड़ी कार्रवाई: उत्तर प्रदेश में अवैध शराब माफिया पर बड़ा प्रहार, लाखों लीटर शराब जब्त
योगी सरकार का सोलर बूम: 1038 MW क्षमता और 300654 इंस्टॉलेशन से ऊर्जा आत्मनिर्भरता की ओर बड़ा कदम