आप नेता संजय सिंह ने कहा-'भाजपा-सपा वाले उल्लू बनाओ योजना लेकर आगे बढ़े हैं, इनके बहकावे में न आएं। आम आदमी पार्टी ने एक स्वच्छ और ईमानदार प्रत्याशी को मैदान में उतारा है, जिसका समर्थन करें'।आप की झाडू ही भाजपा का भूत भगाएगी।अमित शाह कहते हैं कि रात को 12 बजे उत्तर प्रदेश में 16 साल की लड़की खुलेआम गहने पहनकर कर घूमती है। बताओ उत्तर प्रदेश में अपराधों की कमी आई क्या, इनके फरेब में आप न पड़ें।
जालौन: राज्य सभा सदस्य एवं आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह उरई सदर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा में पहुंचे। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने विपक्षियों पर करारा प्रहार किया। उन्होंने कहा 'भाजपा-सपा वाले उल्लू बनाओ योजना लेकर आगे बढ़े हैं, इनके बहकावे में न आएं। आम आदमी पार्टी ने एक स्वच्छ और ईमानदार प्रत्याशी को मैदान में उतारा है, जिसका समर्थन करें'।
भाजपा पर करारा तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि आप की झाडू ही भाजपा का भूत भगाएगी। भारतीय जनता पार्टी झगड़ा कराने वाली पार्टी है और इसे आप कतई मत बुलाइयेगा वरना पति-पत्नी में झगड़ा करा देगी। उन्होंने पार्टी के साफ स्वच्छ छवि वाले प्रत्याशी को वोट दिए जाने की अपील की।उन्होंने कहा कि मोदी ने हमेशा झूठ और फरेब के साथ जनता को छला है। अमित शाह कहते हैं कि रात को 12 बजे उत्तर प्रदेश में 16 साल की लड़की खुलेआम गहने पहनकर कर घूमती है। बताओ उत्तर प्रदेश में अपराधों की कमी आई क्या, इनके फरेब में आप न पड़ें।
आप नेता संजय सिंह ने कहा कि भाजपा अबतक जिस भी राज्य में गई है, वहां उसने आपसी सौहार्द बिगाड़ा है। हिंदू- मुस्लिमों में आपसी झगड़ा करा दिया है। इसे आप सभी अपने मोहल्ले में भी नहीं बुलाइएगा नहीं तो यह पति और पत्नी के बीच भी झगड़ा करा देगी। यह भारतीय जनता पार्टी नहीं है इसका नाम है भारतीय झगड़ावादी पार्टी है। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड में भूतों को भगाने के लिए झाड़ू मारने की पुरानी प्रथा है, इस बार हम अपनी झाड़ू से भाजपा के इस भूत को भगाने का काम करेंगे।
फ्री बिजली, फ्री पानी, फ्री शिक्षा देंगे- संजय सिंह
संजय सिंह ने कहा कि इस बार आम आदमी पार्टी के पक्ष में लोगों का मत है। सभी वर्गों का उन्हें वोट मिल रहा है। संजय सिंह ने कहा आम आदमी पार्टी की सरकार जनता को फ्री बिजली, फ्री पानी, फ्री शिक्षा, फ्री चिकित्सा, बेरोजगारी भत्ता और माता बहनों को एक हजार रुपये हर महीने देगी। बुंदेलखंड के विकास के लिए नई नीतियों को लायेंगे।किसानों के पुराने कर्ज माफ होंगे और उनकी उपज का भुगतान 24 घंटे में करेंगे। एमएसपी की गारंटी देंगे। युवाओं को हर साल 10 लाख नौकरियां देंगे।
यूपी में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी फीस पर ब्रेक लगाएंगे। संजय सिंह ने कहा कि चिटफंड घोटाला यूपी में बहुत बड़ा घोटाला है। इसके पीड़ितों को विशेष योजना बनाकर नुकसान की भरपाई करेंगे। भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है। वह हिंदुओं व मुस्लिमों को आपस में लड़ाने के फिराक में है। किसान गन्ना-गन्ना बोल रहा है और भाजपा जिन्ना-जिन्ना। भाजपा ने किसानों का अपमान किया है।
UP Election Info: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 403 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।
यूपी चुनाव: स्वामी प्रसाद ने बीजेपी को बताया डूबती नैया, असली चेहरा देख लिया, इसलिए दिया इस्तीफा