यूपी चुनाव: शिवराज ने अखिलेश पर साधा निशाना, कहा- उनके शासन में अपराधी खिलखिलाते थे, अब जेल में बिलबिलाते हैं

रविवार को पूर्वांचल में मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा की ओर से मोर्चा संभाल लिया और चुनाव प्रचार करने के लिए मऊ जिले की घोसी विधानसभा में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जनसभा में विरोधियों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अखिलेश के शासनकाल में माफिया और आतंकवादी दंगे फैलाते थे। जमीनों पर कब्जा करते थे और गरीब गिड़गिड़ाता था। अखिलेश के शासन में अपराधी खिलखिलाते थे और अब जेल में बिलबिलाते हैं। 

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Election) के चार चरणों का मतदान पूरा हो चुका है। राज्य में रविवार यानी 27 फरवरी को पांचवे चरण का मतदान जारी है। लेकिन उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के अंतिम दौर में सियासी घमासान का दौर अब पूर्वांचल में दस्‍तक दे चुका है। रविवार को पूर्वांचल में मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा की ओर से मोर्चा संभाल लिया और चुनाव प्रचार करने के लिए मऊ जिले की घोसी विधानसभा में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जनसभा में विरोधियों पर जमकर हमला बोला। शिवराज सिंह चौहान कहते है कि अखिलेश के शासनकाल में माफिया और आतंकवादी दंगे फैलाते थे। जमीनों पर कब्जा करते थे और गरीब गिड़गिड़ाता था। अखिलेश के शासन में अपराधी खिलखिलाते थे और अब जेल में बिलबिलाते हैं। उन्होंने सरायशादी में सोलर पावर प्लांट के बगल में खाली पड़ी ग्राम सभा की भूमि पर पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा चुनाव बाद लगाए जाने का आश्वासन दिया।

गरीब का राशन जिसने खाया, उस पर चला बुलडोजर
शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि जिसने 50 साल राज किया वो कभी कोई महामारी का टीका नहीं बना पाया। बउआ तो पहले कह रहे थे कोई मत लगवाना, ये मोदी वैक्सीन है और बाद में बउआ ही सबसे पहले लगवा कर चले गए। सपा की सरकार में गरीबों तक राशन नहीं पहुंचता। लेकिन मोदी और योगी ने गरीबों तक राशन पहुंचाने का काम करा है। और किसी ने गरीब का राशन खाया तो बुलडोजर चला दिया। कांग्रेस, अखिलेश यादव, मुलायम सिंह यादव  ने कभी गैस कनेक्शन नहीं दिया लेकिन योगी ने दिया है। 

Latest Videos

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तर्ज पर गरीबों के लिए संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आरोग्य उपचार योजना, कन्या सुमंगला योजना, जन धन योजना, उज्जवला गैस योजना एवं सौभाग्य योजना सहित विभिन्न योजनाओं को गिनाया। एक-एक योजना पर लोगों से हाथ उठवा कर हामी भरवाया। बीच-बीच में सवाल किया कि अगर कांग्रेस या अखिलेश की सरकार रहती तो क्या यह योजनाएं चल पाती? उन्होंने कहा कि जब पूरा मध्य प्रदेश उन्हें मामा कहता है जबकि वह उत्तर प्रदेश के असली मामा हैं।  

मऊ की जनता से किया वादा
नरेंद्र मोदी जनता के लिए सुरक्षा देने वाले है। मोदी ने मिशन वंदे भारत से लोगों को बाहर निकाला। अगर नरेंद्र मोदी भारत के पीएम नहीं होते तो कोरोना की वैक्सीन नहीं बनती। 42 लाख मकान योगी ने नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से बनाया। शिवराज कहते है कि जिनके मकान रह गए है, आपसे यहां कहने आया हूं कि कोई गरीब का मकान कच्चा नहीं रहेगा। 

गीता के श्लोक से विपक्ष पर बोला हमला
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज ने गीता के इस श्लोक का उच्चारण करते हुए भी विपक्षी दलों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत। अभ्युत्थानमधर्मस्य तदात्मानं सृजाम्यहम् ॥ परित्राणाय साधूनां विनाशाय च दुष्कृताम्। धर्मसंस्थापनार्थाय सम्भवामि युगे युगे।। जिसका अर्थ है जब-2 त्याग, अत्याचार बढ़ेगा तब धर्म की रक्षा के लिए, अधर्म के नाश के लिए, सज्जनों के उद्धार के लिए बार-बार धरती पर आउंगा। यह भगवान ने कहा था, लेकिन जनता की रक्षा के लिए नरेंद्र और योगी की जोड़ी है, जो जनता का उद्धार करेंगी। 

शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से क्या अपील की
मउ में जनसभा को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह भी कहा कि बहुत सारे प्रयास के बाद, उत्तर प्रदेश रास्ते पर आ पाया है। मैं आप लोगों से अपील करता हूं कि कोई गलती न करें। असगर समाजवादी पार्टी के लोग सत्ता में आए तो वो एक बार फिर दंगाई बन जाएंगे।

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव।

पीएम मोदी बोले- इस बार का यूपी चुनाव घोर परिवारवादियों और घनघोर राष्ट्रभक्तों के बीच

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna