यूपी चुनाव: SP का BJP पर तंज, कहा- भाजपा ने जनता को दिया महंगाई का ज़ख्म, सातवें चरण के मतदाता देंगे इसका जवाब

समाजवादी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल में ट्वीट हुआ है। जिसमें समाजवादी पार्टी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जनविरोधी भाजपा ने जाते जाते जनता को दिया महंगाई का ज़ख्म। होली के पावन पर्व से पहले अपने पूंजीपति मित्रों की तिजोरी भरने के लिए 30 प्रति लीटर बढ़ाए रिफाइंड के दाम। सातवें चरण के मतदाता देंगे इसका जवाब। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Vidhansabha Chunav) को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां कर ली है। शनिवार की शाम से सातवें चरण का प्रचार भी थम चुका है। यूपी की सत्ता में आने के लिए पार्टियों ने अपनी ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल में ट्वीट हुआ है। जिसमें समाजवादी पार्टी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जनविरोधी भाजपा ने जाते जाते जनता को दिया महंगाई का ज़ख्म। होली के पावन पर्व से पहले अपने पूंजीपति मित्रों की तिजोरी भरने के लिए 30 प्रति लीटर बढ़ाए रिफाइंड के दाम। सातवें चरण के मतदाता देंगे इसका जवाब। 10 मार्च भाजपा साफ।

सोशल मीडिया के जरिए साध रहे विपक्षी दलों पर निशाना
बता दें कि उत्तर प्रदेश की सत्ता में आने के लिए प्रचार प्रसार में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। इसके साथ ही नेताओं ने जनसभाओं को संबोधित करने के दौरान, रोड शो या रैलियों में एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला बंद नहीं किया। आखिरी चरण के मतदान में कुछ घंटे ही शेष रह गए हैं लेकिन पार्टी के नेता अभी भी विपक्षी दलों पर तंज कसने से पीछे नहीं हट रहे है। फर्क इतना है कि किसी जनसभा या रैली में नहीं बल्कि सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है।

शनिवार की शाम थमा प्रचार, इन सीटों पर होगा मतदान
आपको बता दे कि सातवें और अंतिम चरण में नौ जिलों की 54 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव प्रचार शनिवार को थम गया। इस चरण के मतदान वाले आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चन्दौली, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही एवं सोनभद्र जिले के 54 विधानसभा क्षेत्रों में 07 मार्च को सुबह सात बजे से मतदान होगा। 

सातवें चरण में अतरौलिया, गोपालपुर, सगड़ी, मुबारकपुर, आज़मगढ़, निज़ामाबाद, फूलपुर-पवई, दीदारगंज, लालगंज (सु), मेहनगर (सु), मधुबन, घोसी, मुहम्मदाबाद-गोहना (सु), मऊ, बदलापुर, शाहगंज, जौनपुर, मल्हनी, मुंगरा  बादशाहपुर, मछलीशहर (सु), मड़ियाहू, जफराबाद, केराकत (सु), जखनियां (सु), सैदपुर (सु), गाजीपुर, जंगीपुर, जहूराबाद, मोहम्मदाबाद, जमानिया, मुगलसराय, सकलडीहा, सैयदराजा, चकिया (सु), प्ड्रिरा, अजगरा (सु), शिवपुर, रोहनिया, वाराणसी उत्तर, वाराणसी दक्षिण, वाराणसी कैंट, सेवापुरी, भदोही, ज्ञानपुर, औराई (सु), छानबे (सु), मर्जिापुर, मझवां, चुनार, मड़िहान, घोरावल, राबर्टसगंज, ओबरा (सु) एवं दुद्धी (सु) विधान सभा सीट शामिल हैं।

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

यूपी चुनाव: केशव मौर्य ने विपक्षी दलों पर बोला हमला, कहा- वोट बेचकर जो भरते हैं तिजोरी, उन्हें हराकर खिलाओ कमल

चकेरी एयरपोर्ट के रनवे पर फिसला विमान और लगी आग, वीडियो हो रहा वायरल

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Waqf Bill: 'धमकियां पहले भी मिल चुकी हैं' Jagdambika Pal ने मुसलमानों से क्या कहा...
मोदी की बात पर New Zealand Prime Minister ने लगाया जोरदार ठहाका, देखें PM ने क्या कहा
Ujjain: महाकाल की शरण में Kumar Vishwas, देखें क्या कहा... #shorts
New Zealand के साथ क्या-क्या करार हुआ, PM Narendra Modi ने दिया अपडेट
'आपको इतिहास नहीं पता' Modi Podcast पर Pramod Tiwari ने लगाया सवालिया निशान